उदयपुर 22 फ़रवरी 2024। श्री सब्ज़ी फ्रूट व्यापारी एसोसिएशन की सविना स्थित कार्यलय पर एसोसिएशन की आमसभा बैठक रखी गई। जिसमे मुकेश खिलवानी सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए।
चुनाव अधिकारी सुरेश रामेजा ने बताया कि एसोसिएशन का कार्यकाल 22 फरवरी 2024 को पूर्ण होना था, जिस पर बैठक मे दो वर्षों का आय व्यय का लेखा जोखा पेश किया उसके बाद चुनाव प्रतिक्रिया पर चर्चा हुई तो सभी द्वारा सर्वसमिति से अध्यक्ष मुकेश खिलवानी पर विश्वास जताते हुए आगामी कार्यकाल को 3 साल के लिए विस्तार कर अध्यक्ष खिलवनी घोषित किया गया, अध्यक्ष पद पर मुकेश खिलवानी का यह पांचवा कार्यकाल होगा ।
श्री सब्ज़ी फ्रूट व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश खिलवानी ने भी एसोसिएशन के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया कि उन्होंने जिम्मेदारी दी जिसमें वह खरे उतरेंगे।
महासचिव धर्मवीर सलूजा ने सभी सदस्यों का धन्यवाद देते हुए विश्वास दिलाया की आगामी कार्यकाल मे भी यह कमिटी इसी तरह सक्रिय रह कर मंडी विकास एवं जनहित कार्यों मे अग्रणी रहेगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal