केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में सोमवार (13 अक्टूबर) को हुई EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की मीटिंग में कई बड़े और राहत भरे फैसले लिए गए।
इन फैसलों से अब नौकरीपेशा लोगों के लिए PF (Provident Fund) से पैसा निकालना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगा।
🔹 1. अब मिलेगी 100% निकासी की सुविधा
EPFO ने पुराने 13 जटिल नियमों को खत्म कर केवल 3 श्रेणियों में निकासी के नए नियम बनाए हैं –
अब सदस्य अपने PF खाते की पूरी राशि (कर्मचारी और नियोक्ता दोनों हिस्सों सहित) निकाल सकेंगे। पहले शिक्षा और शादी के लिए सीमित बार निकासी की अनुमति थी, लेकिन अब
साथ ही, न्यूनतम सेवा अवधि घटाकर 12 महीने कर दी गई है।
🔹 2. बिना कारण बताए निकासी की सुविधा
पहले विशेष परिस्थितियों में निकासी के लिए कारण बताना जरूरी था। अब ऐसा नहीं होगा। अब सदस्य बिना कारण बताए भी अपने PF खाते से पैसे निकाल सकेंगे। इससे क्लेम रिजेक्ट होने की परेशानी खत्म होगी।
🔹 3. खाते में 25% राशि रखना जरूरी
EPFO ने तय किया है कि हर सदस्य के खाते में कम से कम 25% राशि बैलेंस के रूप में बनी रहे। इससे 8.25% ब्याज और कंपाउंड इंटरेस्ट (चक्रवृद्धि ब्याज) का फायदा मिलता रहेगा और रिटायरमेंट के लिए अच्छी बचत तैयार होगी।
🔹 4. ऑटोमैटिक क्लेम सेटलमेंट
अब PF निकासी के लिए किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी। निकासी की प्रक्रिया को पूरी तरह ऑटोमैटिक बनाया जाएगा, जिससे पैसे जल्दी मिलेंगे। साथ ही, फाइनल सेटलमेंट की अवधि 2 महीने से बढ़ाकर 12 महीनेपेंशन निकासी की अवधि 2 महीने से बढ़ाकर 36 महीने कर दी गई है।
🔹 5. ‘विश्वास योजना’ से जुर्माने में राहत
EPFO ने ‘विश्वास योजना’ शुरू की है ताकि पेंडिंग केसेस और जुर्माने को कम किया जा सके। अब देर से PF जमा करने पर जुर्माना सिर्फ 1% प्रति माह लगेगा।
यह योजना 6 महीने तक चलेगी, जिसे जरूरत पड़ने पर आगे बढ़ाया जा सकता है।
🔹 6. पेंशनर्स के लिए डिजिटल सुविधा
EPFO ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के साथ समझौता किया है। अब EPS-95 पेंशनर्स घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) जमा कर सकेंगे। यह सुविधा पूरी तरह मुफ्त होगी और इसका खर्च EPFO उठाएगा।
इससे ग्रामीण और दूरदराज इलाकों के बुजुर्गों को बड़ी राहत मिलेगी।
🔹 7. ‘EPFO 3.0’ डिजिटल रिवॉल्यूशन
EPFO ने अपनी सेवाओं को आधुनिक बनाने के लिए ‘EPFO 3.0’ प्रोजेक्ट की शुरुआत की है। इसमें क्लाउड-बेस्ड टेक्नोलॉजी, मोबाइल ऐप और ऑटो-क्लेम सेटलमेंट जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। इससे 30 करोड़ से ज्यादा सदस्यों को तेज, पारदर्शी और आसान सेवाएं मिलेंगी।
🔹 8. फंड मैनेजमेंट में सुधार
EPFO ने अपने निवेश को और सुरक्षित बनाने के लिए चार नए फंड मैनेजर्स नियुक्त किए हैं। यह कदम PF फंड को विविध (diversified) बनाकर बेहतर रिटर्न सुनिश्चित करेगा।
🔸 निष्कर्ष
श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस मीटिंग में कई नई डिजिटल पहलें भी शुरू कीं। इन फैसलों से अब कर्मचारियों को PF निकासी में आसानी, जुर्माने में राहत और बेहतर डिजिटल सेवाएं मिलेंगी। EPFO के ये नए नियम नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आए हैं और रिटायरमेंट बचत को और सुरक्षित बनाएंगे।
Source: Media Reports
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal