उदयपुर 4 अगस्त 2023 l केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, उदयपुर द्वारा केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों पर प्रदर्शनी तथा संविधान में प्रदत्त नागरिकों के मौलिक अधिकार और कर्तव्य के साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव पर आज सराडा पंचायत समिति की पलोदड़ा ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से महिला सम्मेलन एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, उदयपुर के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों के बारे में जिससे जानकारी देते हुए अपील की की योजनाओं की जानकारी हासिल कर लाभ उठाएं और अन्य लोगों को भी लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर आजादी के अमर शहीदों की जीवनी पर कलरिंग बुक भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भेंट करते हुए कहा कि इस पुस्तक में अट्ठारह सौ सत्तावन से लेकर के 1947 तक के आजादी से जुड़े आंदोलन की गाथा वर्णित है एवं इससे बच्चों को महानायको के बारे में जानने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर महिला कार्यकर्ताओं मैं हूं आदर्श नागरिक पुस्तक भी प्रदान करते हुए कहा कि आप अपने केंद्र पर 0 से 5 साल तक के बच्चों को सांप सीढ़ी खेल के माध्यम से संविधान मैं दिए गए अपने अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में जानकारी देने का प्रयास करेंl
इसी अवसर पर महिलाओं को केंद्र सरकार के 9 वर्ष सेवा सुशासन और गरीब कल्याण की पुस्तकें भी भेंट की गई और उनसे अनुरोध किया गया कि इस बुक का अध्ययन कर केंद्र सरकार की उपलब्धियां के बारे में जाने और लोगों को भी समझाने का प्रयास करें l
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal