News-ठिकरिया स्थित रिहायशी क्षेत्र में संचालित पटाखा/गोदाम का निरीक्षण
बांसवाड़ा 16 फरवरी 2025। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. इन्द्रजीत यादव के निर्देशन में गठित संयुक्त टीम ने शनिवार को ठीकरिया स्थित त्रिपुरा मंदिर कबीर मंदिर परिक्षेत्र के रिहायशी क्षेत्र में संचालित पटाखा स्टोर/गोदाम के संबंध में प्राप्त शिकायत पर संचालित ईश्वर लखानी के पटाखा स्टोर/गोदाम का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान विस्फोटक नियम, 2008 नियम 83(4) सी एवं 83(4) डी का उल्लंघन पाये जाने पर विस्फोटक नियम 2008 के नियम 128(2) के तहत सामग्री जब्ती का कार्यवाही गई। उक्त सामग्री में 97 कार्टून एवं 37 बोरी/कट्टे जब्त किये गये।
इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट डॉ. यादव ने थानाधिकारी, पुलिस थाना-कोतवाली-बांसवाड़ा को उक्त जब्त की गई सामग्री को नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही होने तक सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं। एक्ट के तहत कार्यवाही हेतु प्रकरण जयपुर भेज दिया गया है।
News-आकाशवाणी बांसवाड़ा द्वारा रेडियो किसान दिवस का आयोजन
बांसवाड़ा 16 फरवरी। आकाशवाणी केन्द्र बांसवाड़ा द्वारा शनिवार को उमरई पंचायत के ग्राम बिलिया डंगरी मे रेडियो किसान दिवस का समारोह पूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित कृषि वैज्ञानिकों, पशु चिकित्सा एवं अन्य विशेषज्ञों ने किसानों को मौके पर कृषि पशुपालन और कृषि बीमा संबंधी उपयोगी जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर आकाशवाणी केन्द्र बांसवाड़ा के प्रसारण अधिकारी धीरेन्द्र सिंह शाक्यवंशी ने अपने स्वागत वक्तव्य में रेडियो किसान दिवस का महत्व बताते हुए कृषि कार्यों को सफलता से करने हेतु किसानों के जीवन में रेडियो की उपयोगिता बताई और कृषि की लागत कम व आमदनी अधिक करने हेतु विज्ञान आधारित खेती करने की सलाह दी। शाक्यवंशी ने आकाशवाणी के किसानवाणी प्रभाग द्वारा किसानों की हेतु प्रसारित किये जा रहे रेडियो कार्यक्रमों का उल्लेख किया। पशु चिकित्सक डॉ. अनुज बघेल ने मुख्यमंत्री मंगला पशुधन बीमा योजना, गोपाल कार्ड, लखपति दीदी कृत्रिम गर्भाधान, एन.एल.एम. योजना संबंधी जानकारी दी। सम्भागीय निदेशक कृषि अनुसंधान केन्द्र, डॉ. हरगिलास मीणा विभागीय योजनाओं के अतिरिक्त खाद्यान्न श्रृखंला विसंगति की समस्या के समाधानों पर जानकारी प्रदान की। डॉ. मीणा ने जल के संरक्षण हेतु मौसम अनुरूप कृषि एवं मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने की बात कही। आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. नीरज पण्डया ने दैनिक जीवन में स्वस्थ खान पान की उपयोगीता एवं उपलबध्ता की जानकारी देते हुए ग्रामीण महीलाओं को टिकाकरण एवं संस्थागत प्रसव हेतु जागरूक किया।
गैर सरकारी संस्था सदगुरू फाउण्डेशन के प्रबंधक योगेन्द्र सिंह ने जलवायु परिर्वतन की समस्या से अवगत कराते हुए फसल उत्पादन पर होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी। किसान नेता रणछोड़ पाटीदार ने अपने उद्बोधन मे जैविक खेती की उपयोगीता बताते हुए कहा कि जैविक उत्पाद पर्यावरण के अनुकुल होने के साथ-साथ उच्च स्तर का पौषण भी प्रदान करते है । यदि अधिक से अधिक लोग जैविक अनाज को भोजन में शामिल करेंगे तो पर्यावरण संक्षरण में सहायता होगी और लोगों के स्वास्थ्य में भी सुधार होगा। कार्यक्रम मे उपस्थित किसानों ने इस अवसर पर अपने अनुभव साझा किए और उपस्थित विशेषज्ञों से विविध प्रश्न पूछ कर जिज्ञासाओं का समाधान किया ।
कार्यक्रम के अन्त मे आकाशवाणी के सहायक निदेशक महेन्द्र कुमार मीणा ने कृषि, पशुपालन और शिक्षा के समावेश बारे में कहा कि ये तीनों एक दूसरे के प्रतिपूरक है और इनके विकास से ही किसान का विकास संभव हैं । मीणा ने बताया कि खेती धणी सेती लोकोक्ति का जिक्र करते हुए कहा कि खेती की उचित देखभाल द्वारा किसान अधिक उत्पाद प्राप्त कर आर्थिक समृद्ध बन सकते है । कार्यक्रम अधिशाषी मोहन मीणा ने पधारे सभी किसानों एवं कृषि विशेषज्ञों का आभार व्यक्त करतें हुए कहा की रेडियो किसान दिवस को मनाने का उद्देश्य किसानों के उत्थान, आर्थिक विकास में उनके अहम योगदान जैसे विषयों पर सब का ध्यान आकर्षित करना है। कार्यक्रम में कन्हैयालाल कलाल, विजय जोशी, धर्मिष्ठा पण्डया, रीता पण्डया, वीणा गरासिया, नानुलाल, चन्दा बाई, रिना, दीपक सेवक, विनोद आदि उपस्थित रहे। जयसिंह दायमा द्वारा सास्कृतिक प्रस्तुति एवं कार्यक्रम का संचालन किया गया ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal