उदयपुर पुलिस की जिला स्पेशल टास्क फोर्स की सूचना पर रसद विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए शहर की कृषि मंडी की एक दुकान से मिल्क फूड और नोवा जैसे प्रतिष्ठित ब्रांडों के नाम का नकली घी बड़ी मात्रा में ज़ब्त किया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि जिला स्पेशल टास्क फोर्स से सूचना प्राप्त हुई थी कि शहर की कृषि मंडी में दुकान नंबर 108 भाई भगवान और कंपनी और मेसर्स ख्याली लाल पन्नालाल नामक दुकान पर नोवा और मिल्क फूड नामक कंपनियों के नाम के डिब्बे में नकली घी भरकर तैयार किया जा रहा है।
जिला स्पेशल ट्रांसपोर्ट की इस सूचना पर टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर छापेमारी की गई जिसके दौरान दोनों ही दुकानों के तीसरी मंजिल पर टीम को बड़ी संख्या में नोवा और मिल्क फूड के खाली डब्बे साथ ही कुछ भरे हुए डब्बे भी बरामद हुए। छापेमारी के दौरान 1 लीटर और 15 लीटर के घी के कुछ पाउच बरामद हुए हैं साथ ही घी और तेल भी बरामद किया गया है जिनको साथ में मिक्स करके यह घी तैयार किया जा रहा था।
फूड इंस्पेक्टर गुप्ता ने बताया कि बचे हुए माल को नष्ट किया जाएगा साथ ही पकड़े गए माल की सैंपलिंग की गई है और इसे जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा, तो वही दोनों ही प्रतिष्ठित ब्रांड के प्रतिनिधियों से बात कर ली गई है जिसमें से दोनों ही कंपनी के प्रतिनिधियों ने यह माल उनका होने से इनकार किया है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी तो वहीं रसद विभाग द्वारा फूड स्टैंडर्ड एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा की त्यौहारों के दौरान इस तरीके से बड़ी संख्या में नकली घी का पाया जाना अपने आप में एक चिंताजनक घटना है और लोगों की सेहत के लिए भी हानिकारक है। इस तरीके से केमिकल द्वारा तैयार किए गए नकली घी के सेवन से सेहत पर काफी बुरा असर पड़ सकता है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal