ससुराल में संदिग्ध अवस्था में मौत के बाद परिजनों ने न्याय की मांग की


ससुराल में संदिग्ध अवस्था में मौत के बाद परिजनों ने न्याय की मांग की

बड़ी संख्या में पहुंचे समाज के लोगों ने कलेक्टर और आईजी को ज्ञापन सौंपा 
 
protest

उदयपुर 27 जून 2024 । ज़िले की युवती की डूंगरपुर में ससुराल में संदिग्ध अवस्था में मौत के बाद परिजनों ने मारपीट और दहेज के लिए प्रताड़ित करने की आरोप लगाए । 

गुरुवार को मृतका के परिवार को न्याय दिलाने और दहेज के लिए प्रताड़ित कर मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर समाज ने जिला कलेक्ट्री के बाद जमकर प्रदर्शन किया।  

protest

कलेक्टर और आईजी को ज्ञापन सौंपकर बेटी को न्याय दिलाने की मांग की है । समाज के पदाधिकारी ने कहा कि जिस तरह से आज के आधुनिक समाज में बेटियों को महत्व दिया जाता है लेकिन आज भी पुत्र प्राप्ति की चाह में लोग बेटियों के साथ मारपीट करते हैं और दहेज के लिए इस तरफ प्रताड़ित करते हैं कि उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ती है। 

आपको बता दे डूंगरपुर में निधि पंचाल की मौत के मामले में बड़ी संख्या में पहुंचे समाज के लोगों ने कलेक्टर और आईजी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal