अफीम डोडा चूरा की मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन


अफीम डोडा चूरा की मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन 

उदयपुर ज़िला कलेक्टर और आबकारी आयुक्त को ज्ञापन सौंपा

 
doda chura farmers

उदयपुर 24 जून 2025। अफीम डोडा चूरा के नष्टीकरण और मुआवजे की मांग को लेकर आज बड़ी संख्या में किसान उदयपुर पहुंचे। जिले के मावली, वल्लभनगर, भींडर और कानोड़ क्षेत्र से आए किसान सुबह टाउनहॉल में एकत्र हुए, जहां से उन्होंने रैली निकाली। यह रैली देहलीगेट होते हुए कलेक्टरी पहुंची, जहां किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान किसानों ने नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को जिला प्रशासन के सामने रखा। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने आबकारी आयुक्त को भी ज्ञापन सौंपा।

किसानों का कहना है कि आबकारी विभाग ने वर्ष 2018 से 2024 तक के डोडा चूरा को नष्ट करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन विगत वर्षों में मुआवजा नहीं मिलने के कारण कई किसानों ने इसे अपने खेतों में ही डाल कर नष्ट कर दिया था। अब उन्हें सी फॉर्म भरवाकर नष्टीकरण करवाने की प्रक्रिया अपनाने को कहा जा रहा है।

किसानों ने वर्ष 2024-25 के डोडा चूरा के लिए भी उचित मुआवजा देकर नष्ट करवाने की मांग की। अफीम किसान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश जोशी ने कहा कि यह सवाल अहम है कि जब किसी किसान के घर में सात साल तक अनाज नहीं टिकता, तो डोडा चूरा कैसे रखा जा सकता है। उन्होंने मांग की कि पिछले छह वर्षों के डोडा चूरा के नष्टीकरण के लिए सी फॉर्म जारी किया जाए और उचित मुआवजा भी दिया जाए।

किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, वे संघर्ष जारी रखेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal