उदयपुर 8 जनवरी 2022 । उदयपुर के फतहसागर झील में आज दोपहर बाद एक बोट के पलट गयी । हालाँकि बोट खाली थी कोई उनमे सवार नहीं था इसलिए गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बोट की टेस्टिंग की जा रही थी। इसी दौरान यह घटना हुई। मौके पर क्रेन मंगवाकर नाव को पानी से बाहर निकाला गया।
उल्लेखनीय है की हाल ही में मुम्बईया बाजार के सामने जोधपुर की नई फर्म को ठेका दिया गया। कई वर्षों से यह ठेका उदयपुर की एम एम ट्रेवल्स एजेंसी के पास था लेकिन इस बार यह ठेका जोधपुर की रामदेव कंपनी को दिया गया है। जो सीएनजी बोट का संचालन करेगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | WhatsApp | Telegram | Signal