फिल्मी सितारों के मौजुदगी में हुआ ‘फिल्मैजिक’ फिल्म स्कूल का उद्घाटन


फिल्मी सितारों के मौजुदगी में हुआ ‘फिल्मैजिक’ फिल्म स्कूल का उद्घाटन

फिल्मी सितारों के साथ विजु माने, अभिजीत पानसे और केदार जाधव यह मराठी के नामचीन फिल्ममेकर भी इस समारोह में मौजुद 

 
फिल्मी सितारों के मौजुदगी में हुआ ‘फिल्मैजिक’ फिल्म स्कूल का उद्घाटन

बॉलीवुड और मराठी सिनेमा के वेटरन अभिनेता सचिन पिलगांवकर ने फिल्ममैजिक इस फिल्म इन्स्टिट्युट का उद्घाटन किया

मराठी फिल्म जगत की मशहूर हस्तियों के मौजुदगी में फिल्ममेकर संजय जाधव की ‘फिल्मैजिक’ इस फिल्म स्कूल का हाल ही में मुंबई के मीरा रोड में उद्घाटन हुआ। महाराष्ट्र में रहनेवाले सिनेमा सिखने में रूची रखनेवाले किसी भी उम्र, भाषा, शैक्षिक योग्यता का व्यक्ति इस स्कुल में प्रवेश ले सकता हैं। सईं ताम्हणकर, स्वप्निल जोशी, अंकुश चौधरी, सिद्धार्थ जाधव, तेजस्विनी पंडित, उमेश कामत, मानसी सालवी, सोनाली खरे, श्रेया बुगड़े, संजय नार्वेकर इन फिल्मी सितारों के साथ विजु माने, अभिजीत पानसे और केदार जाधव यह मराठी के नामचीन फिल्ममेकर भी इस समारोह में मौजुद थे।

बॉलीवुड और मराठी सिनेमा के वेटरन अभिनेता सचिन पिलगांवकर ने फिल्ममैजिक इस फिल्म इन्स्टिट्युट का उद्घाटन किया। लेखन, निर्देशन, छायांकन, संपादन, नृत्य, संगीत और अभिनय इन सिनेमा के अहम विषयों को फिल्मैजिक फिल्म स्कुल अपने छात्रों को सिखायेंगी। इन सभी विभागों के विशेषज्ञों द्वारा सिनेमा बनाने के लिए किए जाने वाले प्री और पोस्ट प्रोडक्शन प्रोसेस के बारे में सिनेमा के स्टुडेट्स को जानकारी दी जाएगीं।

इस फिल्म स्कुल को शुरू करने के पिछे के मक्सद के बारे में बताते हुए फिल्ममेकर और फिल्मैजिक’ के संस्थापक संजय जाधव कहते हैं, “ मेरे करीयर के शुरूआती दिनों में, फिल्मसेट पर इस्तेमाल होने वाली भाषा, तौर-तरीके सिखने में मुझे वक्त लगा। मेरे फिल्मैजिक स्कुल के छात्रों को में फिल्म की एक्चुअल प्रोसेस से रूबरू करना चाहता हुँ। तांकि, फिल्म सेट पर जाते हुए पहले दिन से ही उनमें सेल्फ कॉन्फिडेन्स रहें। और फिर वह अपनी रचनात्मकता पर ध्यान दे सकें।“

संजय जाधव आगे बताते हैं, “फिल्मों में काम करते वक्त सैध्दांतिक ज्ञान का नहीं बल्कि प्रैक्टिकल ज्ञान का इस्तेमाल करना पड़ता हैं। इसीलिए बंद क्लास रूम में नहीं, बल्कि फिल्म सेट पर ही मेरी फिल्म स्कुल छात्रों को फिल्म के हर विभाग के बारे में जानकारी देंगी। हमारे स्कुल में सिनेमा जगत की मंझी हुई हस्तियाँ और तकनीशियनों सें ही छात्रों को सिखाया जाएगा।“

UdaipurTimes की ख़बरों से जुड़ने के लिए हमारे GOOGLE NEWS | WHATSAPP |  SIGNAL | TELEGRAM चैनल्स को सब्सक्राइब करें और FacebookTwitter और Instagram पर भी फॉलो करें

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub