उदयपुर 6 फ़रवरी 2024। शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र में अलका होटल की नवनिर्मित बिल्डिंग में मंगलवार को आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर रखे केमिकल ड्रम में लगी थी। आग लगने के बाद ऊपर काले धूएं का गुबार उठने लगा। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
धूंआ उठते देख आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे में आग को काबू पाया जा सका। घटना नगर निगम के पास बन अलका होटल की नवनिर्मित बल्डिंग की है। जिसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। ऐसे में अभी यहां फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं था।
बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर किसी कार्य के लिए एक ड्रम में केमिकल भरा हुआ था। जिसमें यह आग लगी। ड्रम में आग लगने के स्पष्ट कारणों को फिलहाल पता नहीं लग सका है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal