उदयपुर खजुराहो इंटरसिटी एक्सप्रेस में मध्यप्रदेश के सिथौली रेलवे स्टेशन के पास इंजन में आग लग गई। हालाँकि इस हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।
दरअसल उदयपुर खजुराहो इंटरसिटी एक्सप्रेस कल 19 अगस्त को ग्वालियर स्टेशन पर अपने निर्धारित समय 12:14 मिनट पर न आकर थोड़ी देरी से 12:35 मिनट पर आई और फिर इसे 12: 45 पर झांसी के लिए रवाना कर दिया गया। ट्रेन ग्वालियर स्टेशन कुछ दूर सिथौली स्टेशन के पास पहुंची ही थी कि उसके इंजन में से धुआं उठता दिखाई दिया।
धुआं उठते ही लोको पायलट (चालक) ने उसे कुछ दूरी पर जाकर ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन स्टाफ के कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिस पर दमकल मौके पर पहुंची उससे पहले ही ट्रेन के स्टाफ ने जरूरी फायर उपकरण से इंजन के कांच तोड़कर आग पर काबू कर लिया था। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। आग बुझाने के बाद ट्रेन में दूसरा इंजन लगाकर उसे खजुराहो के लिए रवाना किया गया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal