उदयपुर 2 अगस्त 2023 । जिले के वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र के भटेवर से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर देखते ही देखते एक कार आग का गोला बन गई।
जानकारी के अनुसार भटेवर में ओवरब्रिज चढ़ते समय इंजन में हिटिंग एवं शार्ट सर्किट के कारण चलती कार में अचानक आग लग गई। इसके बाद नेशनल हाईवे रोड पर आग का गोला बनी कार को देखकर ग्रामीणों व वाहन चालकों की भीड़ लग गई।
कार में सवार युवक वेद प्रकाश समय रहते बाहर निकल गया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। कार सवार युवक उदयपुर से भटेवर नेशनल हाईवे होते हुए कानोड़ जा रहा था। इस दौरान ओवरब्रिज चढ़ते समय अचानक कार बंद पड़ गई। वही कार में धुआ निकलने के कारण युवक कार से बाहर निकल गया।
शार्ट सर्किट एव इंजन में हीटिंग के कारण थोड़ी देर बाद कार आग के गोले में बदल गई। वही नेशनल हाईवे के एक तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया। सूचना पर भटेवर चौकी से पहुंचे कॉस्टेबल कुलदीप गुर्जर व राजवीर यादव ने लोगो की भीड़ को दूर हटाया। कुछ देर बाद हाईवे पेट्रोलिंग टीम के हरिसिंह चौहान, भगवान लाल, करण, एम्बुलेंस कर्मी गोपाल खटीक, नारायण गुर्जर व खेरोदा थाने से एएसआई दौलत सिंह सहित जाब्ता भी मौके पर पहुंच गया।
पुलिस व हाईवे पेट्रोलिंग टीम की सूचना पर उदयपुर से दमकल भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद दमकल कर्मियों ने जलती कार पर पानी का छिड़काव किया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। इसके बाद हाईवे पेट्रोलिंग टीम के कर्मचारियों ने क्रेन की सहायता से कार को भटेवर चौकी में रखवाकर यातायात सुचारू करवाया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal