गोगुंदा में दुकानों में लगी आग, 90 लाख से ज्यादा का नुकसान


गोगुंदा में दुकानों में लगी आग, 90 लाख से ज्यादा का नुकसान

राड़ा जी किराना स्टोर और पास की दुकान में लगी भीषण आग
 
fire in gogunda

उदयपुर 21 अक्टूबर 2024। गोगुंदा के लोसिंग क्षेत्र के वेरा पर स्थित राड़ा जी किराना स्टोर (होलसेल एंड रिटेल) और इसके पास की एक अन्य दुकान में आज सुबह भीषण आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही समय में दुकान के तीनों माले और पास की दुकान भी इसकी चपेट में आ गईं। आगजनी में लाखों रुपए का माल और संपत्ति जलकर खाक हो गई। 

दुकान मालिक खेम सिंह पिता वाग सिंह ने बताया कि करवा चौथ के कारण वह देर शाम दुकान बंद करके घर चले गए थे। रात करीब 3 बजे के आसपास पड़ोस में रहने वाले एक शिक्षक ने दुकान से आग की लपटें उठती देख उन्हें फोन किया। तुरंत ही खेम सिंह दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान के तीनों माले आग की चपेट में थे, और गांव के लोग आग बुझाने के भरसक प्रयास कर रहे थे, लेकिन आग का विकराल रूप इसे रोकने में बाधा बना हुआ था। 

fire in gogunda

ग्रामीणों की सूचना पर गोगुंदा पुलिस और उदयपुर से दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान, नगदी, फ्रिज, बिजली उपकरण, लाखों रुपये का फर्नीचर और बिल्डिंग पूरी तरह से नष्ट हो चुके थे। खेम सिंह के अनुसार, इस हादसे में उन्हें करीब 90 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। इसके अलावा, उनके चचेरे भाई महेंद्र सिंह पिता राम सिंह, की दुकान आशापुरा किराणा एंड जनरल स्टोर भी आग की चपेट में आ गई, जिससे उनका भी 15 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। 

fire in gogunda

खेम सिंह द्वारा पुलिस थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि आग बुझने के बाद जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो उनके भाई की दुकान के पीछे का गेट खुला हुआ पाया गया, जबकि वह अंदर से बंद था। साथ ही, उनकी खुद की दुकान की तीसरी मंजिल पर कोई ज्वलनशील पदार्थ डालकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया। इससे पहले भी दुकान में आगजनी की कोशिश हुई थी, लेकिन उस वक्त आग को समय रहते बुझा दिया गया था। गोगुंदा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट तैयार की और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे क्षेत्र के व्यापारियों में भय और चिंता का माहौल बना हुआ  है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal