उदयपुर के सवीना इलाके की शिवजी विहार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक मकान में शुक्रवार रात अचानक से आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
घटना शुक्रवार रात 9:00 बजे की बताई जा रही है, घर से आग की लपटे को बाहर आते हुए देखकर पड़ोसियों ने फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट को इस घटना की जानकारी दी जिस पर नगर निगम की तीन फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और करीब 1 से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
फायर ऑफिसर शिवराम मीणा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हाथ पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए जिसके बाद घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।
मीणा के अनुसार घर जयप्रकाश कपुर नामक व्यक्ति का है और इस घर में आग लगने के समय बड़ी मात्रा में इवेंट का सामान रखा हुआ था जो कि जलकर खाक हो गया। हालांकि इस पूरी घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और आग पर काबू पा लिया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal