साहू समाज सामूहिक विवाह में खाना खाने से फूड प्वाइजनिंग


साहू समाज सामूहिक विवाह में खाना खाने से फूड प्वाइजनिंग

दोपहर 1 से 3 बजे के बीच जिसने भी खाना खाया उसको उल्टी दस्त की तकलीफ होने पर हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया

 
sahu samaj

उदयपुर 3 फ़रवरी 2025। शहर के तैलिक साहू समाज के सामूहिक विवाह समारोह में खाना खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग से करीब डेढ़ सौ लोगों की तबीयत बिगड़ गई। बीमार हुए लोगों में सबसे ज्यादा महिलाएं बताई जा रही है। इसमें से कुछ लोगों की तबियत ज्यादा बिगडऩे के कारण उनको हॉस्पीटल में भर्ती किया और बाकी को हॉस्पिटल से रात तक छूट्टी दे दी गई।

बताया जा रह है कि बसंत पंचमी पर तैलिक साहू समाज पंच महासभा की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ। इसमें दोपहर बाद लोगों ने खाना खाया और शाम होते ही उनमें से कुछ लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी। लोगों का कहना है कि 1 से 3 बजे के बीच जिसने भी खाना खाया उसको उल्टी दस्त की तकलीफ होने पर हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया।

हॉस्पीटल में करीब 150 लोग इलाज करने पहुंचे। इधर, सामूहिक विवाह में फूड प्वाइजिंग की खबर सुनकर बड़ी तादाद में लोग हॉस्पीटल पहुंचे। समाज के लोगों का कहना है कि सामूहिक विवाह में समाज के करीब 10 हजार लोगों का सामूहिक महाभोज का आयोजन ओसवाल भवन मुखर्जी चौक में किया गया था। लेकिन इनमें से जिसने भी 1 से 3 बजे के बीच खाना खाया उसकी ही तबियत बिगड़ी है। वहीं तबियत बिगडऩे वालों में अधिकतर महिलाएं है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal