geetanjali-udaipurtimes

वार्ड 7 में कचरा प्रबंधन को लेकर पूर्व पार्षद हिदायतुल्लाह ने जताया रोष

प्रतीकात्मक विरोध स्वरूप कचरे की बाल्टी भी साथ लाए

 | 

उदयपुर 26 मई 2025। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 7 में कचरा संग्रहण की बिगड़ती व्यवस्था को लेकर क्षेत्रवासियों में रोष बढ़ता जा रहा है। इसी मुद्दे को लेकर वार्ड 7 से पूर्व पार्षद हिदायतुल्लाह नागरिकों के साथ नगर निगम पहुंचे और प्रतीकात्मक विरोध स्वरूप कचरे की बाल्टी भी साथ लाए।

हिदायतुल्लाह ने बताया कि वार्ड में कचरे की गाड़ी पांच दिन में सिर्फ एक बार आती है, और वह भी पूरे क्षेत्र में नहीं जाती। कचरा उठाने का कार्य कर रही ठेका कंपनी मनमर्जी से काम कर रही है और जिम्मेदार अधिकारी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई बार नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को अवगत कराया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। निगम आयुक्त तक फोन नहीं उठाते।

हिदायतुल्लाह ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो क्षेत्रवासी नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। स्थानीय लोगों ने भी नगर निगम से नियमित कचरा संग्रहण व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।