उदयपुर के पूर्व DC भट्ट ने ग्रहण किया विद्या भवन सीईओ का पदभार


उदयपुर के पूर्व DC भट्ट ने ग्रहण किया विद्या भवन सीईओ का पदभार 

सोसायटी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष ने किया स्वागत

 
rajendra bhatt

उदयपुर, 29 अक्टूबर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी राजेंद्र भट्ट ने मंगलवार को विद्या भवन सोसायटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। वे सोसायटी के 11 संस्थानों के कार्यकलाप एवं गतिविधियों का नेतृत्व करेंगे। समिति अध्यक्ष जेके तायलिया, उपाध्यक्ष हंसराज चौधरी, कोषाध्यक्ष अनिल शाह ने उनका औपचारिक स्वागत किया। इस अवसर पर सदस्य रेखा अग्रवाल, अरुण चतुर्वेदी, हरीश माथुर सहित सोसायटी स्टाफ मौजूद था। 

कुशल प्रशासक के रूप में ख्याति प्राप्त राजेंद्र भट्ट ने अपने प्रशासनिक कार्यकाल के दौरान डूंगरपुर एवं भीलवाड़ा जिला कलेक्टर के रूप में बेहतरीन कार्य किया है। भीलवाड़ा जिला कलेक्टर कार्यकाल के दौरान कोरोना महामारी के उत्कृष्ट प्रबंधन का भीलवाड़ा मॉडल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध हुआ जिसे कोरोना जैसी महामारी पर प्रभावी नियंत्रण का सफल मॉडल माना गया। 

भट्ट के इस कार्यकाल ने सार्वजनिक सेवा के क्षेत्र में उनकी प्रसिद्धि को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर स्थापित किया। तत्पश्चात देवस्थान आयुक्त, आरएसएमएमएल के प्रबंध निदेशक, टी ए डी आयुक्त एवं संभागीय आयुक्त जैसे बड़े एवं महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं देकर हाल ही में उदयपुर संभागीय आयुक्त पद से सेवानिवृत हुए हैं। वे उदयपुर विकास प्राधिकरण के पहले चेयरमैन भी रहे हैं। 

सोसायटी के अध्यक्ष तायलिया ने इस अवसर पर कहा कि विद्या भवन जैसी प्रतिष्ठित एवं काफी पुरानी समाज सेवी संस्था को भट्ट के लंबे प्रशासनिक अनुभव का लाभ मिलेगा। भट्ट ने बताया कि 5 नवंबर को सभी 11 संस्थाओं के संस्था प्रधानों के साथ बैठक रखी गई है जिसमें आगे की कार्य योजना तैयार की जाएगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal