सिटी रेलवे स्टेशन से कलक्टर निवास तक एलिवेटेड रोड़ की रखी आधारशिला


सिटी रेलवे स्टेशन से कलक्टर निवास तक एलिवेटेड रोड़ की रखी आधारशिला

136.89 करोड़ की लागत से 2.75 किमी की टू लेन एलिवेटेड रोड़ का होगा निर्माण

 
elevated road foundation stone

उदयपुर 18 नवंबर 2024 । उदयपुर शहर में बनने वाली टू लेन एलिवेटेड रोड का भूमि पूजन सोमवार को किया गया। पंजाब के राज्यपाल एवं चण्डीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि उदयपुर शहर में विकास की अपार संभावनाएं हैं। सुचारू परिवहन के लिए बन रही सड़कें और एलिवेटेड रोड़ तथा देवास परियोजना के फेज तृतीय व चतुर्थ के माध्यम से उदयपुर में आने वाले वर्षों में विकास की गंगा बहेगी।

उदयपुर शहर के सिटी रेलवे स्टेशन से कोर्ट चौराहा स्थित कलेक्टर बंगले के आगे बंशी पान तक करीब 2.7 किमी लंबा एलिवेटेड रोड बनेगा। निर्माण के लिए नगर निगम उदयपुर ने 179.14 करोड़ की निविदा निकाली थी। डीपीआर में अनुमानित लागत 208 करोड़ रुपए आंकी गई थी। टेंडर में 12 एजेंसियों ने हिस्सा लिया। सबसे कम दर वाली एजेंसी ट्रांसरेल लाइटिंग प्राइवेट लिमिटेड इसे 136.89 करोड़ में बनाने को तैयार हुई।

भूमि पूजन समारोह में राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत, शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, महापौर गोविन्द सिंह टांक, समाजसेवी रविन्द्र श्रीमाली, चंद्रगुप्तसिंह चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी बतौर अतिथि उपस्थित रहे। कटारिया ने विधिपूर्वक पूजन कर तथा डिजिटल शिलान्यास पट्टिका का अनावरण कर एलिवेटेड रोड़ के अति महत्वांकाक्षी प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया।

समारोह को संबोधित करते हुए पंजाब के राज्यपाल कटारिया ने कहा कि उदयपुर को प्रकृति और पूर्वजों ने बहुत कुछ दिया है। उसे संभालने और आगे बढ़ाने का दायित्व सभी उदयपुरवासियों का है। उन्होंने कहा कि अरब सागर में बह कर जाने वाले पानी को उदयपुर लाने का बरसों पूर्व देखा गया सपना देवास परियोजना के रूप में पूरा हो रहा है। एलिवेटेड रोड वर्तमान में शहर की बड़ी आवश्यकता है। लंबे संघर्ष के बाद यह सपना भी अब पूरा होने जा रहा है। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण सड़कों के काम भी प्रस्तावित हैं। आने वाले समय में सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए हो रहे यह काम और देवास परियोजना उदयपुर के विकास का आधार बनेंगी। उन्होंने एलिवेटेड रोड़ निर्माण का कार्य करने वाले एजेंसी तथा अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता नहीं करते हुए पीढ़ियों के लिए उपयोगी सड़क बनाने का आह्वान किया।

उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को उदयपुर के विकास के लिए समन्वित रूप से कार्य करने का संदेश दिया। समारोह में राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत, शहर विधायक ताराचंद जैन तथा उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा आदि ने भी विचार व्यक्त किए। प्रारंभ में नगर निगम के महापौर गोविन्दसिंह टांक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए एलिवेटेड रोड निर्माण के संबंध में पूर्ण जानकारी दी। 

महापौर सहित सभी पार्षदगणों ने अतिथियों का उपरणा ओढ़ा कर, पगड़ी पहनाकर तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। समारोह में जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, युडीए आयुक्त राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, एसपी योगेश गोयल सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, पार्षद तथा शहरवासी उपस्थित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal