उदयपुर 6 सितंबर 2023 - बुधवार को वार्ड 59 के शाखा वाला चोक चेम्बर ऑफ कॉमर्स भवन के पास असम के राज्यपाल गुलाबचन्द कटारिया के मद से पास 2.72 लाख रु के पनघट के शिलान्यास भूमि पूजन हेतु नगर निगम के उपमहापौर पारस सिंघवी, निर्माण समिति अध्यक्ष ताराचंद जैन, समाजसेवी विजय आहुजा, वार्ड 59 के क्षेत्रीय पार्षद देवेन्द्र साहू, वार्ड के विमल अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, सुनील व्यास, व्यापार एशोसिएशन के सरंक्षक यशदेव, हेमन्त रावल,भूपेन्द्र रावल, राकेश वसीटा, पार्षद लोकेश कोठारी, आशा सोनी आदि क्षेत्र के नागरिक व व्यापारी उपस्थित थे।
क्षेत्रीय पार्षद देवेन्द्र साहू ने बताया कि चौक में हैंडपंप का पानी खराब होने से क्षेत्रवासियों व पास के व्यापारियों को पीने के पानी की सुविधाके लिए निवर्तमान विधायक कटारिया ने अपने मद से 2.72 लाख की राशि दी जिससे ये कार्य सम्पन्न होगा।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद देवेन्द्र साहू ने शब्दों से सभी अथितियों का स्वागत किया व अथितियों को उपरणा पहनाया, उपमहापौर पारस सिंघवी व निर्माण समिति अध्यक्ष ने अपने विचार रखे और कहा कि जनता को सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु नगर निगम हमेशा कृत संकल्पित है, क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी विमल अग्रवाल ने श्रीफल वदारकर पुजा की, धन्यवाद वार्ड के समाजसेवी अनिल अग्रवाल ने ज्ञापित किया ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal