सलूंबर 4 नवंबर 202 । पुलिस ने एस्कोर्ट सर्विस के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में एक विधि से संघर्षरत बालक को भी डिटेन किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से छह मोबाइल फोन और सात सिम कार्ड भी जब्त किए हैं।
एसपी सलूम्बर राजेश कुमार यादव और एडिशनल एसपी बनवारी लाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। थाना सलुम्बर के थानाधिकारी मनीष खोईवाल की अगुवाई में विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसने साइबर अपराध से संबंधित एक मामले में त्वरित कार्रवाई की। आरोपी लड़कियों की फोटो सोशल मीडिया पर डालकर पैसे ऐंठने का काम कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि 3 नवंबर को गणेश घाटी क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो कैंपर गाड़ी बिना नंबर की संदिग्ध अवस्था में मिली। पुलिस को देखकर गाड़ी में बैठे चार व्यक्तियों ने घबराकर अपने मोबाइल छिपाने की कोशिश की। संदेह होने पर सभी के मोबाइल चेक किए गए, जिसमें एस्कोर्ट सर्विस के नाम पर की गई चैटिंग के स्क्रीनशॉट मिले।
आरोपियों ने बताया कि वे इंस्टाग्राम आईडी बनाकर लड़कियों की फोटो डालकर ग्राहकों से संपर्क करते थे। ग्राहकों से एडवांस पैसे लेकर बाद में उनका फोन बंद कर देते थे, जिससे ग्राहक बदनामी के डर से पुलिस में रिपोर्ट नहीं करते थे।
गिरफ्तार आरोपियों में 21 वर्षीय महेंद्र कुमार, 21 वर्षीय पवन और 20 वर्षीय मुकेश शामिल हैं। सभी ईंटालीखेडा महादेव फला थाना झल्लारा के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal