रोगियों को हाॅस्पीटल ले जानें की निःशुल्क ओटो रिक्शा सेवा शुरू


रोगियों को हाॅस्पीटल ले जानें की निःशुल्क ओटो रिक्शा सेवा शुरू

लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी ने की पहल

 
रोगियों को हाॅस्पीटल ले जानें की निःशुल्क ओटो रिक्शा सेवा शुरू

इस सेवा का लाभ लेने के लिये के लिये सलीम खान 9922912190, भगवती लाल 9983540086, मोहसिन खान 7849808315, मोहम्मद जावेद 8742885766, भगवती लाल साहू 8107882441, मोहम्मद असलम 8824144177, शेर मोहम्मद 97723992, इंचार्ज जहीरुद्दीन सक्का 9414235154 को फोन कर सकते है।  

उदयपुर 28 अप्रैल 2021। कोरोना के इस दौर में जरा से बीमार हो जाने पर हम हाॅसपीटल की ओर जानें लगते है लेकिन परेशानी उस समय होती है जब मरीज को जरूरत के समय ओटोरिक्शा उपलब्ध नहीं हो पाता है। ऐसे में लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी ने जिला प्रशासन के सहयोग से मरीजों को महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय ले जाने के लिये शहर के 8 स्थानों से निःशुल्क ओटोरिक्शा सेवा प्रारम्भ की है।

डाॅ. अगवानी ने कहा कि इस सेवा का लाभ लेने के लिये के लिये सलीम खान 9922912190, भगवती लाल 9983540086, मोहसिन खान 7849808315, मोहम्मद जावेद 8742885766, भगवती लाल साहू 8107882441, मोहम्मद असलम 8824144177, शेर मोहम्मद 97723992, इंचार्ज जहीरुद्दीन सक्का 9414235154 को फोन कर सकते है।  

सोसायटी सदर डाॅ. खलील अगवानी ने बताया कि कोई भी मरीज अपने निवास स्थान से एमबी अस्पताल उदयपुर में अपने इलाज के लिए जायेगा, उसे निःशुल्क अस्पताल छोड़ा जाएगा, मरीज या उनके परिजनों को इसके लिये ओटो चालक को किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना होगा। उन्होंने बताया कि सोसायटी ने इसके लिये मल्लातलाई, हाथीपोल, किशन पोल, रेलवे स्टेशन, सवीना, उदियापोल, खांजीपीर व सुरजपोल पर 8 ऑटो रिक्शा की सेवाएं उपलब्ध रहेगी। इन सभी ओटो में निःशुल्क मास्क और सेनिटाइजर की सेवा भी उपलब्ध रहेगी।            

डॉ. अगवानी ने आमजन को सलाह देते हुए कहा कि बीमारी से डरीये मत, सिर्फ बचाव के लिए प्रशासन और चिकित्सा विभाग के नियमो का पालन कीजिए। घर से बिना कार्य बाहर न निकलें। मास्क लगायें, हाथों को बार-बार धोते रहिए। दूरियां बना कर रखिए, पोष्टिक भोजन का सेवन कीजिए और कुछ भी असामान्य लक्षण दिखे तुरंत अस्पताल जायें और कोविड नियमों का पालन करें।

डॉ. अगवानी ने जिलाधीश कार्यालय के बाहर आज से सभी ऑटो रिक्शा को अपने-अपने स्थान के लिये रवाना किया। उक्त कार्यक्रम का संचालन जिला हज कमेटी के संयोजक जहीरूद्दीन सक्का की निगरानी में होगा। इस मौके पर जहीरुद्दीन सक्का, सिराज अली, मजहर अली, सलीम खान, भगवती लाल, मोहसिन खान, मोहम्मद जावेद, भगवती साहू, मोहम्मद असलम और शेर मोहम्मद मोजूद थे। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal