UPSC परीक्षा हेतु सिन्धी विषय की निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग 1 अगस्त से


UPSC परीक्षा हेतु सिन्धी विषय की निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग 1 अगस्त से

यहां यह स्पष्ट करना उचित होगा कि यदि कोई विद्यार्थी सिन्धी लिखना, बोलना नही जानता है, उनके लिए 1 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक सिन्धी देवनागिरी लिखना सिखाया जाएगा।
 
UPSC

सिन्धी समाज के वे प्रतिभाशाली विद्यार्थी जो किसी भी विषय में स्नातक या स्नातकोत्तर परीक्षा उतीर्ण कर चुके हैं तथा सत्र 2025-26 में UPSC की (IAS, IPS , IRS) इत्यादि पदों के लिए सिन्धी ऐच्छकि विषय लेकर परीक्षा देने हेतु कृत संकलिप्त हैं , उनके लिए सिन्धी ऐच्छकि विषय की निःशुल्क online कोचिंग उदय अकादमी कॉउंसिल,नागपुर की राजस्थान शाखा  के विशेष आग्रह पर सिन्धी भाषा के साहित्यकार डॉ० सुरेश बबलानी द्वारा दिनांक 1 अगस्त 2024 से शुरू की जा रही है।

राजस्थान शाखा के अध्यक्ष   रमेश दतवानी ने  बताया कि ये निःशुल्क online कक्षाएं ,सिन्धी भाषा, संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ सिंधी समाज का UPSC की सेवाओँ में  प्रतिनिधित्व बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की जा रही हैं। यहां यह स्पष्ट करना उचित होगा कि यदि कोई विद्यार्थी सिन्धी लिखना, बोलना नही जानता है, उनके लिए 1 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक सिन्धी देवनागिरी लिखना सिखाया जाएगा।

यह निःशुल्क online कोचिंग मेरिट आधार पर केवल 10 अत्यंत प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को दी जाएगी। इच्छुक विद्यार्थी अपनी अंतिम उतीर्ण परीक्षा की मार्क शीट व मोबाइल नम्बर मेरे मो.नम्बर 94143-11853 पर 25 जुलाई 2024 तक WhatsApp कर देवें।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal