उपभोक्ता सुरक्षा संगठन, नई दिल्ली जिला इकाई उदयपुर एवं तारा संस्थान, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम "वृद्धजन सम्मान समारोह" माँ द्रौपदी देवी आनंद वृद्धाश्रम, उदयपुर (राजस्थान) में आयोजित किया गया।
जिसमे उपभोक्ता सुरक्षा संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती राजश्री गाँधी वर्मा, जिला अध्यक्ष तारा संस्थान के संस्थापक एवं अध्यक्ष कल्पना गोयल, संस्थापक एवं सचिव दीपेश मित्तल द्वारा 101 वरिष्ठ नागरिकों का विविध क्षेत्र में सहयोग एवं मार्गदर्शन हेतु सम्मानित किया गया।
जिसमें डूंगरपुर जिले की वणवासा गांव की गोरणी बा एवं स्वतंत्रता सैनानी श्रीमती अमृत बाई चौबीसा पत्नी स्व.श्री केशव लाल चौबीसा को भी ग्राम सभा की पुर्व अध्यक्ष के रूप में की गयी सेवाओं एवं अन्य विविध सामाजिक सहयोग एवं मार्गदर्शन हेतु माला, शॉल एवं अभिनंदन-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सबसे अधिक उम्र की वरिष्ठतम वयोवृद्धा उपस्थित रही। उक्त सम्मान समारोह कार्यक्रम में लगभग 150 से अधिक लोगों की उपस्थिति रही। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती राजश्री गांधी द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के प्रति कर्तव्यो का बोध कराते हुए वक्तव्य दिया गया। तारा संस्थान द्वारा संस्थान की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal