GITS के निदेशक डॉ. एन.एस. राठौड़ को IIT कानपुर में सम्मानित


GITS के निदेशक डॉ. एन.एस. राठौड़ को IIT कानपुर में सम्मानित 

गीतांजली एज्युकेशन सोसायटी को किया गया सम्मानित
 
gits

एक शानदार उपलब्धि के तहत, गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज GITS के निदेशक डॉ. एन.एस. राठौड़ को IIT कानपुर द्वारा एन.पी.टी.ई.एल. उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान GITS के छात्रों द्वारा N.P.T.E.L. जनवरी-जुलाई 2024 सेमेस्टर में उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए दिया गया है।

गिट्स के छात्रों ने 12 ऑल-इंडिया टॉपर पोजीशन, 1 गोल्ड सर्टिफिकेशन, 19 सिल्वर सर्टिफिकेशन और 44 छात्रों ने एलीट श्रेणी में जगह बनाई है। ये उपलब्धियां GITS के छात्रों और संकाय सदस्यों की शिक्षा की गुणवत्ता और समर्पण को दर्शाती हैं।

पुरस्कार समारोह के दौरान, डॉ. एन.एस. राठौड़ ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि कुछ पिछड़े क्षेत्रों के छात्र परीक्षा शुल्क वहन करने में असमर्थ हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि एन.पी.टी.ई.एल. टीम को ऐसे छात्रों के लिए कुछ छात्रवृत्ति योजनाएं शुरू करनी चाहिए।

डॉ. राठौड़ ने छात्रों की कड़ी मेहनत और संकाय की प्रतिबद्धता पर गर्व व्यक्त किया। यह पुरस्कार संस्थान के इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी में भविष्य के नेताओं को विकसित करने के सतत मिशन को भी रेखांकित करता है। वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड़ ने राठौड के इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा हैं कि आई.आई.टी.कानपुर द्वारा दिया गया यह सम्मान गिट्स के लिए ही नहीं अपितु पूरे उदयपुर का सम्मान हैं।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal