GITS सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेलनेस एंड हार्टफुलनेस" का शुभारंभ


GITS सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेलनेस एंड हार्टफुलनेस" का शुभारंभ

गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज़ में "जीआईटीएस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेलनेस एंड हार्टफुलनेस" का शुभारंभ

 
GITS

गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज़ डबोक उदयपुर में बेसिक साइंस के तत्वाधान में "जीआईटीएस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेलनेस एंड हार्टफुलनेस" का उद्घाटन हुआ। इस केंद्र का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों, और व्यापक समुदाय के लिए मानसिक स्वास्थ्य, आत्मिक शांति, और समग्र विकास को बढ़ावा देना है।

संस्थान के निदेशक डॉ एन. एस. राठौड़ ने स्वागत भाषण में जीआईटीएस की उपलब्धियों और वेलनेस सेंटर की स्थापना के पीछे के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि यह केंद्र मानसिक शांति, ध्यान और योग के माध्यम से छात्रों और शिक्षकों को सशक्त बनाएगा।यह केंद्र जीआईटीएस के छात्रों और शिक्षकों को न केवल मानसिक शांति प्रदान करेगा, बल्कि उनकी उत्पादकता, ध्यान क्षमता, और मानसिक स्थिरता को भी बढ़ावा देगा। 

सेंटर में नियमित रूप से ध्यान सत्र, योग कक्षाएं, और हार्टफुलनेस प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे।  इन गतिविधियों के माध्यम से व्यक्ति के आत्मिक, मानसिक, और शारीरिक स्वास्थ्य में संतुलन लाने का प्रयास किया जाएगा।

कार्यक्रम में उदयपुर हार्टफुलनेस सेंटर, के समन्वयक और ध्यान विशेषज्ञ डॉ. राकेश दशोरा को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। डॉ दशोरा ने ध्यान, योग, और आत्मिक शांति के माध्यम से तनाव प्रबंधन और आंतरिक स्थिरता को आधुनिक जीवनशैली में शामिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

कार्यक्रम के संयोजक बेसिक साइंस विभागाध्यक्ष डॉ विशाल जैन केअनुसार हार्टफुलनेस सेंटर उदयपुर के समन्वयक और योग, ध्यान, तथा रिफ्लेक्सोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. राकेश दशोरा ने हार्टफुलनेस की अवधारणा को सरल शब्दों में समझाया। इसके बाद, हार्टफुलनेस ट्रैनर रामकृष्ण मलला*ने स्पिरिचुअल हेल्थ एंड वेलनेस विषय पर मुख्य वक्तव्य दिया। 

इस अवसर पर हार्टफुलनेस ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख प्रशिक्षक और पूर्व डीन, फिशरीज कॉलेज, एमपीयूएटी उदयपुर, डॉ. सुभोध शर्मा, ज़ोनल कोऑर्डिनेटर श्रीमती मधु मेहता, और ब्राइटर माइंड्स प्रोग्राम की डायरेक्टर श्वेता रामकृष्णभी उपस्थित थीं। वित्त नियंत्रक बी एल जागीड ने कहा कि सेंटर में नियमित रूप से ध्यान सत्र, योग कक्षाएं, और हार्टफुलनेस प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे। इन गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों के आत्मिक, मानसिक, और शारीरिक स्वास्थ्य में संतुलन लाने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ नीलिमा बजाज द्वारा किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal