GITS-विद्यार्थी का आवाजी ग्लोबल गेटवे में 20 लाख के पैकेज पर चयन


GITS-विद्यार्थी का आवाजी ग्लोबल गेटवे में 20 लाख के पैकेज पर चयन

आवाजी ग्लोबल गेटवे प्रमुख आई टी एम.एन.सी. कम्पनी है
 
GITS

गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज (GITS) के विद्यार्थी का जापान की प्रमुख एम.एन.सी. आई टी कम्पनी आवाजी ग्लोबल गेटवे में 20 लाख के पैकेज पर चयन हुआ।

संस्थान के निदेशक डाॅ. एन. एस. राठौड ने बताया कि आवाजी ग्लोबल गेटवे कम्पनी की स्थापना 2023 में जापान के आवाजी शहर में हुई थी जिसका उद्देश्य जापानी कम्पनीज को तकनीकी सर्पोट प्रदान करना हैं। जो जापान सहित भारत में आई. सेक्टर की सेवाएं प्रदान कर रही हैं।

यह कम्पनी जापान को नवाचार, कला और संस्कृति से समृद्ध करने के उद्देश्य से भारतीय आई.टी. पेशेवरों की सहायता ले रही हैं। गिट्स के विद्यार्थी का 20 लाख रूपये के पैकेज पर चयन पूरे उदयपुर के लिए गर्व की बात हैं।

संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट हैड अरविन्द सिंह पेमावत ने बताया कि 2024 उत्तीर्ण बैच के विद्यार्थी मेहुल जैन का चयन अनरियल इंजन गेम डवलवपर के पद पर विभिन्न चरणों में लिखित परीक्षा, असाईंनमेंट एवं एच आर इन्टरव्यू के पश्चात्प हुआ। वित्त नियंत्रक बी. एल. जांगिड़ ने चयनित विद्यार्थी के स्वर्णिम भविष्य की कामना की।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal