GITS और ब्लैकबक ग्रुप के बीच करार


GITS और ब्लैकबक ग्रुप के बीच करार 

छात्रों को मिलेगा ट्रेनिंग और प्लेसमेंट का लाभ

 
GITS

उदयपुर 13 जनवरी 2025। गीतांजलि इंस्टिट्यूट टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर और प्रमुख डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म ब्लैकबक ग्रुप के बीच छात्रों के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट के उद्देश्य से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। यह एमओयू गिट्स के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड डॉ. अरविंद सिंह पेमावत और ब्लैकबक ग्रुप के निदेशक मोहन मेनन के बीच दस्तावेज़ों के आदान-प्रदान के माध्यम से संपन्न हुआ।

एम्.बी ए  निदेशक डॉ पी के जैन ने बताया कि ब्लैकबक ग्रुप छात्रों के लिए एक अद्वितीय सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है, डिजिटल लर्निंग सुविधाओं के माध्यम से जो उन्हें उनके सपनों को साकार करने में मदद करेगी। इसकी आन लाइन  सुविधा छात्रों को  नौकरियां और इंटर्नशिप ढूंढने में सहायता करना, छात्रों के लिए मजबूत नेटवर्क तैयार करना, मॉक इंटरव्यू और अन्य कौशल विकास गतिविधियां प्रदान करेगी। जो आज विद्याथिओं के सुनहरे भविष्य के लिए बहुत ही जरुरी है।

इस अवसर पर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड डॉ. अरविंद सिंह पेमावत ने छात्रों को इस एमओयू के उद्देश्य, महत्व और इसके संभावित लाभों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह साझेदारी छात्रों को उनकी प्रोफेशनल यात्रा में महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करेगी । संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर शैलजा राणावत द्वारा किया गया।

वित्त नियंत्रक बी एल जांगिड़ के अनुसार यह साझेदारी गिट्स के छात्रों के लिए एक नया अध्याय साबित होगी, जो उन्हें उनके करियर में ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद करेगी। इस अवसर पर डायरेक्टर इंचार्ज डॉ मनीष वर्मा सहित पूरा गीतांजलि परिवार उपस्थित था।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal