न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले में बैंक महाप्रबंधक हितेश मेहता गिरफ्तार


न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले में बैंक महाप्रबंधक हितेश मेहता गिरफ्तार

हितेश मेहता को 122 करोड़ रुपये के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया गया 

 
New India Co-Operative bank

मुंबई की न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक (New India Co-Operative Bank) घोटाला मामले में बैंक के महाप्रबंधक हितेश मेहता को गिरफ्तार किया गया है। मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने 122 करोड़ रुपये के गबन के आरोप में हितेश मेहता को गिरफ्तार किया है। 

बताया जा रहा है कि उन्हें रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा। EOW के समन पर हितेश मेहता से काफी देर तक चली पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में बैंक कर्मचारियों ने खुद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद मेहता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। घोटाले की जांच आर्थिक अपराध शाखा को सौंप दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) देवर्षि शिशिर कुमार घोष ने मुंबई के दादर थाने में हितेश मेहता के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी। मेहता पर बैंक के 122 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है।

दरअसल शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मुंबई के न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया है। भारतीय रिजर्व बैंक का कहना है कि ये प्रतिबंध बैंक की स्थिति में सुधार होने तक लागू रहेंगे। इस प्रतिबंध के बाद खाताधारक अलग-अलग बैंक जाकर अपने खाते की जानकारी प्राप्त करते नजर आ रहे हैं।

Source: Media Reports

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags