गोगुन्दा में सहकारी समिति की जांच मे राजनैतिक द्वेषता का आरोप


गोगुन्दा में सहकारी समिति की जांच मे राजनैतिक द्वेषता का आरोप

सहकारी समिति के अध्यक्ष और सदस्यों ने अधिकारियो पर लगाए आरोप

 
gogunda

उदयपुर 18 जुलाई 2024 । ज़िले के गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र में सहकारी समितियों की जांच राजनीतिक द्वेषता से की जाने का आरोप लगाते हुए सहकारी समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य सभी ने गुरुवार को उदयपुर कलेक्ट्री के बाहर पहुँच कर प्रदर्शन किया और कलेक्टर को मामले की जांच करने को लेकर ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर ग्राम सहकारी समिति के अध्यक्ष गोगुन्दा हरिसिंह झाला ने कहा की जब से राजस्थान में सरकार का परिवर्तन हुआ तब से ही गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र की सहकारी समितियों के अध्यक्षों एवं व्यवस्थापकों को डराया धमकाया जा रहा है। 

हाल ही में गोगुन्दा सहकारी समिति के जांच के मामले में सहकारिता विभाग द्वारा गठित समिति के अधिकारियों द्वारा विभागीय नियमों से हटकर जांच कमेटी का गठन किया गया। इस जांच समिति की प्रभारी मेहजबीन बानो, निरीक्षक कुलदीपसिंह बारहट, इरफान हुसैन को जांच के लिए नियुक्त किया गया है जो विभागीय नियमानुसार नियुक्त नहीं किया जा सकता है। 

उन्होने कहा की कमेटी में निरीक्षक कुलदीपसिंह बारहट ने स्वयं गोगुन्दा ग्राम सेवा सहकारी समिति की वर्ष 2017-18, 2018–19, 2021-22 में समिति की ऑडिट की गई और अपनी ऑडिट रिपोर्ट में रिकार्ड को सही बताया गया है। इसके अतिरिक्त निरीक्षक  कुलदीप सिंह बारहठ सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियों को लंबे समय से ब्लेकमेल कर रहा है। जब भी इसको मौका मिलता है तब समिति व्यवस्थापकों को विभाग के उच्च अधिकारियों एवं बैंक के उच्च अधिकारियों के नाम से एवं सहकारी नियमों में उलझाने का डर बता कर वसूली करने का हरदम प्रयास करता है। इसने पूर्व में सभी समितियों का आर्थिक शोषण करने का काम किया है। बारहठ ने गोगुन्दा ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक को लंबे समय से ब्लेकमेल करने का काम किया है। इसने पूर्व में भी धमकी दी कि राज बदलते ही तेरी समिति और तुझे एवं तेरे आकाओ को निपटा दूंगा। इसके द्वारा सरकार बदलने के बाद ही एक-एक कर सभी व्यवस्थापको को उलझाने का प्रयास किया जा रहा है। 

झाला ने कहा की यह भी उल्लेखनीय है कि कुलदीप सिंह बारहठ के खिलाफ पहले से ही फतहनगर सहकारी सिमिति में 50 लाख रूपये का घोटाला करने के मामले की जांच की जा रही है एवं फतह नगर सहकारी सहमती में एक कर्मचारी ने बाहरठ के दबाव में आत्महत्या कर ली जिससे मृत कर्मचारी के परिवार ने बाहरठ के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करा रखा हैं।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal