इको डेस्टिनेशन टूर के तहत 50 पर्यावरण प्रेमियों ने गोरमघाट में मौसम का उठाया लुत्फ़


इको डेस्टिनेशन टूर के तहत 50 पर्यावरण प्रेमियों ने गोरमघाट में मौसम का उठाया लुत्फ़

आर के जैन ने दिखाई हरी झंडी

 
eco tour

उदयपुर। वन विभाग द्वारा चलाय गए इको डेस्टिनेशन के दूसरे दिन राजसमंद, रावली टॉडगढ़ अभ्यारण स्थित गोरमघाट पर पहुंचे 50 पर्यायवरण प्रेमी।  अल सुबह उदयपुर से निकल कामलीघाट रेलवे स्टेशन से 11 बजे ट्रैन पकड़ 12:30 बजे गोरमघाट स्थित जोगी मंडी जलप्रपात पर पहुंचे।  

चहु और फैली हरियाली और जलप्रपात ने पर्यावरण प्रेमियों का मन मोह लिया।  कल कल बहते जलप्रपात में नहाने से खुद को रोक न पाय उदयपुर के बाशिंदे। 

पर्यावरण प्रेमी कनिष्क कोठारी ने उदयपुर वासियो को गोरमघाट की बायोडायवर्सिटी से कराया अवगत तो वही वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर शरद अग्रवाल ने रावली टॉडगढ़ अभ्यारण में पाय जाने वाले जीव जन्तुओ जैसे तितलियाँ, किट पतंगो, पंछी व जानवरो के बारे में विविध जानकारी प्रदान की। बता दे की वन विभाग द्वारा अगला इको डेस्टिनेशन टूर 6 अगस्त 2023 को सीतामाता वन्यजीव अभ्यारण्य में रखा गया हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal