राजसमंद 7 जून 2025। महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े शनिवार को हल्दीघाटी पहुंचे और त्याग-स्वाभिमान की प्रतीक इस धरती को नमन किया। राज्यपाल ने हल्दीघाटी दर्रे की पावन मिट्टी से तिलक कर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने महाराणा प्रताप स्मारक स्थल पर माल्यार्पण कर उनकी वीरगाथा का स्मरण किया। राज्यपाल ने प्रसिद्ध चेतक समाधि स्थल का अवलोकन कर महाराणा प्रताप के निष्ठावान घोड़े चेतक की वीरता को नमन किया। इसके पश्चात उन्होंने महाराणा प्रताप संग्रहालय का भ्रमण किया जहां वीडियो फिल्म के माध्यम से महाराणा प्रताप के त्याग, तपस्या और बलिदान की गाथा प्रदर्शित की गई।
राज्यपाल के आगमन पर जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा एवं पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक, तहसीलदार आशीष सोनी, खमनोर विकास अधिकारी हनुवीर सिंह, संग्रहालय के निदेशक भूपेंद्र श्रीमाली सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। यहाँ से राज्यपाल ने चित्तौड़गढ़ के लिए प्रस्थान किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal