भारत सरकार ने कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज़ के बीच अंतर 84 दिन किया


भारत सरकार ने कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज़ के बीच अंतर 84 दिन किया 

पूर्व में 28 दिन (4 सप्ताह) था 

 
भारत सरकार ने कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज़ के बीच अंतर 84 दिन किया

84 दिन से पूर्व किसी को भी COVISHIELD की 2nd डोज़ नही दी जाएगी ।

भारत सरकार से प्राप्त नवीन दिशा निर्देशानुसार COVISHIELD की 1st और 2nd डोज़ के बीच का अंतर कम से कम 84 दिन (12 सप्ताह) कर दिया गया है, जो कि पूर्व में 28 दिन (4 सप्ताह) था ।

अतः जिन नागरिको ने COVISHIELD की 1ST डोज़ ले ली है, वे 84 दिन बाद ही अपने निकटतम वैक्सीनशन केंद्र पर पहुचे । 84 दिन से पूर्व किसी को भी COVISHIELD की 2ND डोज़ नही दी जाएगी ।

डीआरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य ने बताया की यदि कोई 84 दिन से पूर्व COVISHIED की 2ND डोज़ के लिए वैक्सीनशन केंद्र पर जाते है तो उनका और स्वास्थ्य कार्यकर्ता दोनों का समय खराब होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal