उदयपुर 25 अप्रैल 2022 । लेकसिटी में सिंह गर्जना ग्रुप और अर्थ स्किन एंड फिटनेस की ओर से अम्बेरी के ग्रीन रॉयल रिसोर्ट में आयोजित मिस फ्लॉलेस राजस्थान - 2022 का ग्रेंड फ़िनाले ग्लेमर ओर फैशन स्टाइल से भरपुर रहा।
शो के मुख्य आयोजक अर्थ स्किन एंड फ़िटनेस के सीईओ डॉ. अरविंदर सिंह ने बताया कि मिस फ्लॉलेस राजस्थान का खिताब जयपुर की नव्या सिंह शेखावत के नाम रहा। इसके साथ ही उदयपुर की सलोनी चोर्डिया, फर्स्ट रनरअप और कसक खतुरिया सेकंड रनर अप रही।
उदयपुर के नामी डिजाइनर्स यूनिरा, इफ्तशाम ओर स्टायलेंट रैक के कलेक्शन को पहनकर विभिन्न शहरों से चयनित टॉप 20 मॉडल्स ने रैम्प वॉक कर फैशन का जलवा बिखेरा।
शो ऑर्गनाइजर सिंह गर्जना ग्रुप के सीईओ अशोक पांचाल ने बताया कि विजेताओं को शो के मुख्य आयोजक अर्थ स्किन एंड फिटनेस के सीईओ अरविंदर सिंह, डॉ. दीपा सिंह, एयरपोर्ट डायरेक्टर नंदिता भट्ट, रमाडा रिजॉर्ट एंड स्पा डायरेक्टर डोली तलदार, आईएनाइएफडी के मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण मांडोत, ग्रीन रॉयल रिजॉर्ट के डायरेक्टर आशीष हरकावत, मिस ब्यूटी टॉप ऑफ द वर्ल्ड- 2019, ईशा अग्रवाल, मिस अर्थ 2020 फाइनलिस्ट सायमा सिद्दीकी, फैशन कोरियोग्राफर अजय नायर, आँचल अजयपाल, शिवानी साहू ओर रितिका शर्मा ने ट्रॉफी देकर ओर क्राउन पहना कर सम्मानित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | WhatsApp | Telegram | Signal