जिला स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की सुनी परिवेदनाएं


जिला स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की सुनी परिवेदनाएं

अधिकारियों को दिए निर्देश

 
jansunwai

उदयपुर 16 जनवरी 2025। जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी परिसर में आयोजित की गई। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) वारसिंह की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई में परिवादियों की समस्याओं का सुनकर संतोषजनक निस्तारण के निर्देश दिए गए।

एडीएम सिटी ने बताया कि जनसुनवाई में 100 से अधिक प्रकरण प्राप्त हुए, जिनके संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों से वस्तु स्थिति के बारे में जानते हुए इन प्रकरणों को समयबद्ध निस्तारण करने एवं परिवादियों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए गए। 

उन्होंने बताया कि जनसुनवाई में मुख्यतः अतिक्रमण, कब्जा, मनरेगा, पुलिस, सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर निगम, और उदयपुर विकास प्राधिकरण से संबंधित परिवाद आए। जिला स्तरीय अधिकारियों ने प्रत्येक परिवादी की समस्या को व्यक्तिगत रूप से सुना और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एडीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक परिवाद का निष्पक्षता के साथ संतोषजनक समाधान किया जाए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal