शाहपुरा ज़िला समाप्त करने पर बढ़ता आक्रोश


शाहपुरा ज़िला समाप्त करने पर बढ़ता आक्रोश 

कोली समाज ने निकाली जन आक्रोश रैली

 
shahpura

भीलवाड़ा/ शाहपुरा 29 जनवरी 2025। शाहपुरा ज़िले को समाप्त करने पर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में कोली समाज ने आज सुबह 11 बजे कोली कॉलोनी शिव मन्दिर से होते हुए त्रिमूर्ति चोराया पहुचकर बारहठ जी का माल्यार्पण कर बैंड के साथ सरकार के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए रामद्वारा, सीनियर सेकेंडरी स्कूल होते हुए उपखण्ड कार्यालय संघर्ष समिति पहुंचे।

संघर्ष समिति के लोगो ने कोली समाज के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व समाज के लोगो का माला पहनाकर स्वागत किया। कोली समाज के लोगो ने बताया कि अगर शाहपुरा जिला होता तो यहाँ पर हर तरह की सुविधाएं होती जैसे कि कोई भी कम्पीटीशन एग्जाम की परीक्षा के लिए भीलवाड़ा जिले में नही जाना पड़ता , किसी के राशनकार्ड में गेहूं नही मिल रहे तो उसके लिए भी भीलवाड़ा कलेक्टर के पास नही जाना पड़ता, यही शाहपुरा में ही काम हो जाता ऐसी बहुत सी समस्या है जिनके कारण हमें भीलवाड़ा जाना पड़ता है।  

उन्होंने बताया की अगर शाहपुरा जिला समाप्त नही होता तो हमे सारी सुविधाएं शाहपुरा में ही उपलब्ध हो जाती। इसलिए राजस्थान सरकार से विनती है कि हमे अपने अधिकारों से वंचित ना करे और शाहपुरा जिले को वापिस बनाये। 

आज के इस जन आक्रोश रैली में जिला बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में कोली समाज के अध्यक्ष नरेश कोली, नाथू कोली, बंशी कोली, गणपत कोली, रविन्द्र कोली, बलराम कोली, लोकेश कोली, सोहन कोली, सुरेन्द्र कोली, प्रेम चन्द कोली, सुनीता कोली, तारा कोली, हेमलता कोली, प्रेम कोली, आशा कोली, लक्ष्मी कोली, संजना कोली, कौशल्या कोली आदि उपस्थित रहे। आज के इस आंदोलन में बलाई समाज व आचार्य समाज ने भी अपना समर्थन दिया इसकी जानकारी कमलेश मुंडेतिया ने दी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags