तीन साल से इंतज़ार कर रहे 70 से अधिक उम्र वाले हज ज़ायरीनों के लिए यह खबर अच्छी है। हज कमेटी की ओर से 70 और उससे अधिक उम्र वाले ज़ायरीनों को भी 31 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन का मौका दिया गया है। उनके साथ इस सफर में एक सहायक भी जा सकता है। इससे पहले कोरोना प्रोटोकॉल के चलते 18 से 65 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को ही आवेदन का मौका दिया गया था। खास बात यह है कि ऐसे बुजुर्गों को कुर्रा में शामिल नही किया जाएगा। इसका मतलब अलॉट सीटों के मुताबिक ऐसे लोगों का हज के लिए जाना तय है।
हज कमेटी संयोजक जहीरुद्दीन सक्का ने बताया कि अब 70 से अधिक उम्र दराज वाले बुजुर्ग भी हज का फर्ज अदा कर सकेंगे। संशोधित गाइड लाइन से जिले में करीब 200 और प्रदेश में 500 से 700 आवेदन बढ़ने की उम्मीद है। उदयपुर जिले में यह संख्या 450 से घटकर 95 तक ही रह गई है। हज के लिए आवेदन 2 नवंबर से शुरु किए गए थे, जिसकी आखिरी तारीख 31 जनवरी है।
1 लाख रुपए बढ़ा यात्रा खर्च
हज यात्रा पर जाने वाले आजमीनों को पिछले वर्ष की तुलना में कुछ अधिक खर्च करना पड़ सकता है। लगातार तीन साल से हज यात्रा का खर्च बढ़ रहा है। वर्ष 2019 में हज यात्रा 2.36 लाख और 3.22 लाख में होती थी। वर्ष 2020 में अजीजिया ग्रुप का पैकेज 2.50 लाख और ग्रीन ग्रुप का 3.50 लाख रुपये था। हज कमेटी आफ इंडिया ने इस बार और खर्च बढ़ा दिया है। अब पैकेज 4.07 लाख रुपए का है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | WhatsApp | Telegram | Signal