हर घर तिरंगा- 2024 का आगाज कल से


हर घर तिरंगा- 2024 का आगाज कल से

सीईओ ने वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से ली बैठक
 
Har Ghar Jhanda abhiyaan

उदयपुर, 8 .08.24-  दिवस के उपलक्ष्य में कला संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा- 2024 का आगाज शुक्रवार से होगा। 9 से 14 अगस्त तक प्रस्तावित इस अभियान के दौरान उदयपुर जिले में ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर पर विविध आयोजन होंगे।

जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और हर घर तिरंगा अभियान की नोडल अधिकारी कीर्ति राठौड़ ने गुरूवार शाम को वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से बैठक लेते हुए अभियान को वृहद् स्तर पर पूर्ण गरिमा और उल्लास के साथ आयोजित करने के निर्देश दिए।

सीईओ राठौड़ ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्रीय कार्यक्रम है। इसमें अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि 9 अगस्त से 14 अगस्त तक चलने वाले अभियान के दौरान ग्राम पंचायत, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी। इसके अलावा उपखंड एवं जिला स्तर पर तिरंगा रैलियों का भी आयोजन किया जाना है। जिला स्तर पर मैराथन और सांस्कृतिक संध्या होगी।

ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक तिरंगा कैनवास के तहत हस्ताक्षर अभियान भी होगा। सीईओ ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के चिन्हित दर्शनीय स्थलों पर तिरंगा कैनवास की व्यवस्था कराने तथा अधिक से अधिक लोगों को सहभागी बनाते हुए हस्ताक्षर कराने के निर्देश दिए। प्रत्येक कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की तिरंगा शपथ भी होगी। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा ने सभी कार्यक्रमों को गरिमापूर्ण ढंग से संपादित कराते हुए अपेक्षित सूचनाएं व फोटोज संबंधित लिंक और प्लेटफार्म पर शेयर करने के भी निर्देश दिए। वीसी में सभी उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण शामिल हुए।

तिरंगे के सम्मान का रखें ध्यान
सीईओ राठौड़ ने कहा कि तिरंगा देश की आन-बान-शान का प्रतीक है। हर घर तिरंगा अभियान के दौरान जगह-जगह तिरंगे ध्वज का उपयोग होगा। ऐसे में अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आयोजनों के दौरान तिरंगे के सम्मान के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं हो। आमजन को भी इसके लिए जागरूक करें।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal