News-पीएमश्री विद्यालय लिमथान में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का समापन
बांसवाड़ा, 6 फरवरी। पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लिमथान में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर के निर्देश की अनुपालना में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसका समापन गुरूवार को हुआ।
स्वास्थ्य कैंप में पीएमश्री प्रभारी अमरेंग गायरी ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य कैंप के उद्देश्यों की जानकारी प्रदान की। उन्होंने विद्यालय में स्वस्थ शैक्षिक एवं सहशैक्षिक वातावरण तैयार करने में स्वास्थ्य शिविर की महत्ता के बारे में बताया।
इस मौके पर सीएमएचओ-बांसवाड़ा से स्वचास्थ्य कैंप के लिए नियुक्त डॉ. आफताब मोहम्मद एवं गौरव रावल ने स्वास्थ्य क्षेत्र के नैतिक नियमों, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के जीवन की सुरक्षा हेतु आवश्यक जानकारी साझा की। लैब टेक्निशियन ओमप्रकाश पंड्या द्वारा विद्यार्थियों के हिमोग्लोबिन स्तर, शुगर की जांच की गई।
शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. विकास त्रिवेदी ने विद्यार्थियों की आंखों की प्राथमिक जांच की। शिविर के प्रथम दिन 395 एवं द्वितीय दिन 139 विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच कर चिकित्सकों द्वारा चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया। शिविर में सीएचओ रमेश मईड़ा, नर्स श्रीमती दीक्षा डिंडेार, संगीता मईड़ा, फार्मासिस्ट जयेश गांधी, विद्यालय के कार्मिक श्रीमती मीनाक्षी जोशी, वासुदेव सुथार, आंचल, मंजू चौहान, रामलाल यादव, जयेंद्र पाटीदार, मणिलाल डोडियार, प्रमोद कुमार आचार्य, योगेश जोशी ने विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच में योगदान दिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal