झोलाछापो के विरुद्ध कार्रवाई, दुकानें बंद कर रफूचक्कर हुए


झोलाछापो के विरुद्ध कार्रवाई, दुकानें बंद कर रफूचक्कर हुए

ठिकानों पर दबिश देकर फ़र्ज़ी क्लिनिक किया सीज

 
farzi doctors

उदयपुर, 31 मार्च बिना किसी डिग्री एवं लाइसेंस के प्रैक्टिस कर लोगों की जिंदगी बचाने की बजाय खतरे में डालने वाले झोलाछापो के खिलाफ चिकित्सा विभाग की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

ग्रामीण इलाकों में अपनी दुकानें सजाए बैठे इन झोलाछापों के विरुद्ध विभाग द्वारा गिर्वा क्षेत्र में की गई इस छापामार कार्रवाई से इलाके के झोलाछापो में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कुछ तो दुकानें बंद कर रफूचक्कर हो गए तो जो पकड़ में आए उनके खिलाफ टीम ने कारवाई कर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश खराड़ी ने बताया कि गिर्वा क्षेत्र के निवासियों से शिकायत मिली की इलाके के ऊंदरी, पई एवं अलसीगढ़ में झोलाछाप द्वारा इलाज कर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पई चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ विकास मीणा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। गठित टीम द्वारा इन इलाको में छापा मार कर कारवाई को अंजाम दिया गया।

कार्रवाई के दौरान कालीवास में पश्चिम बंगाल निवासी कपिल अधिकारी एवं अलसीगढ़ में भोपाल मध्य प्रदेश निवासी संजय बिना किसी डिग्री लाइसेंस के मरीजों का इलाज करते पाए गए। टीम द्वारा दोनों को पकड़ कर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई व इनके पास मिली दवाइयों एवं अन्य सामान को जप्त किया गया। टीम द्वारा इसी इलाके में झोला छापों के तीन अन्य ठिकानों पर भी दबिश दी गई परंतु भनक लगने से टीम के पहुंचने से पहले ही ये दुकानें बंद कर रफूचक्कर हो गए। टीम द्वारा बंद मिली इन दुकानों के तालों पर सील लगा सीज करने की करवाई को अंजाम दिया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal