गीतांजली में रोगी के जटिल मस्तिष्क के ट्यूमर की न्यूरो- नेविगेशन मशीन से हाई-एंड सर्जरी


गीतांजली में रोगी के जटिल मस्तिष्क के ट्यूमर की न्यूरो- नेविगेशन मशीन से हाई-एंड सर्जरी

आयुष्मान आरोग्य योजना में हुई निःशुल्क हाई-एंड सर्जरी

 
GMCH

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल उदयपुर में आने वाले रोगियों को मल्टी डिसिप्लिनरी दृष्टिकोण द्वारा इलाज किया जाता है। आसपुर निवासी 64 वर्षीय रोगी को स्वस्थ जीवन प्रदान किया गया। इस सफल उपचार को न्यूरोसर्जरी विभाग के एचओडी डॉ गोविन्द मंगल, डॉ गौरव गुप्ता, न्यूरो एनेस्थीसिया से डॉ निलेश भटनागर, डॉ आशीष पटियाल, डॉ राम विलास, ओटी स्टाफ, आईसीयू टीम शामिल है।   

विस्तृत जानकारी

रोगी के पुत्र ने बताया की जब वह रोगी (पिता जी) को गीतांजली हॉस्पिटल लाया तब उनको किसी तरह का होश नही था और पिछले 3-4 दिन से रोगी का सर दर्द भी हो रहा था। रोगी के परिवारजन रोगी की बात को समझने में असमर्थ थे और साथ ही रोगी की मानसिक स्थिति और बर्ताव भी बदल गया था। रोगी में ये लक्षण बहुत ही कम समय में और काफी जल्दी हो रहे थे। गीतांजली होस्पिटल आने पर रोगी के मस्तिष्क का एमआर आई की गयी व ब्रेन ट्यूमर की पुष्टि हुई। 

गीतांजली हॉस्पिटल का न्यूरोसाइंस विभाग में सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस तकनीकें व उपकरण मौजूद हैं। रोगी के मस्तिष्क का ट्यूमर काफी जटिल व अन्दर की तरफ था। ऐसे में न्यूरो नेविगेशन व माइक्रोस्कोप की सहायता से रोगी की हाई-एंड सर्जरी की गयी व रोगी को ट्यूमरमुक्त किया गया। रोगी इस जटिल ऑपरेशन के पश्चात् अगले दिन वेंटीलेटर से बाहर आ गया व चलना, खाना पीना चालू हो गया और रोगी को अगले दिन ही वार्ड में आ गया। 

डॉ मंगल ने बताया की गीतांजली न्यूरो विभाग में मौजूद न्यूरो नेविगेशन मशीन की माध्यम से ट्यूमर का सटीक स्थान व ट्यूमर कहाँ तक फैला है आसानी से पता चल जाता है एवं दूसरे ब्रेन टिश्यू भी सुरक्षित रहते हैं। 

डॉ गौरव ने बताया कि रोगी के इलाज को लगभग दो माह हो चुके हैं एवं रोगी एकदम स्वस्थ है और अपनी दिनचर्या भलीभांति निभा रहा है। ज्ञात करा दें रोगी का परिवार पेशे से किसान है व ऑपरेशन का व्यय करने में असमर्थ था ऐसे में आयुष्मान आरोग्य योजना के अंतर्गत रोगी का सम्पूर्ण निःशुल्क इलाज किया गया। 

गीतांजली हॉस्पिटल एक टर्शरी केयर मल्टी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल है यहाँ के न्यूरोसाइंसेज विभाग में सभी एडवांस तकनीके व संसाधन उपलब्ध हैं जिससे जटिल से जटिल समस्याओं का निवारण निरंतर रूप से किया जा रहा है।

गीतांजली हॉस्पिटल पिछले 17 वर्षों से सतत रूप से हर प्रकार की उत्कृष्ट एवं विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है एवं जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाएं देता आया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal