लगातार चार दिन से धधक रही है सज्जनगढ़ की पहाड़ियां


लगातार चार दिन से धधक रही है सज्जनगढ़ की पहाड़ियां  

उदयपुर की सारी फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद है 

 
fire at sajjangarh

उदयपुर 7 मार्च 2025। पर्यटन के लिए प्रसिद्ध सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के पास में मौजूद पहाड़ियों के ऊपर आग का दौर चौथे दिन भी जारी है। फायर फाइटिंग टीम लगातार 72 घंटे से भी ज्यादा समय से आग को बुझाने की प्रयास कर रही है तो वही उदयपुर की सारी फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद है और लगातार चक्कर लगाते हुए पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। 

fire at sajjangarh

4 मार्च को इस इलाके में आग लग गई। इसके 2 दिन बाद एक एक कर अलग-अलग जगहों पर आग लगी और इसे काबू करने में पूरा महकमा लगाना पड़ा।

sajjangarh fire

एक्सपर्ट कहते हैं कि सेंचुरी के गोरेला वाले प्वाइंट पर लगे ट्रांसफॉर्मर के में सर्किट होने से आग लगने की बात सामने आ रही है। वहीं ड्राई मौसम के कारण सूखी झाड़ियों में अमूमन आग लग जाती है। हालांकि, आग अलग-अलग जगह लगी है ऐसे में, कारण तब ही स्पष्ट हो पाएंगे जब एक बार पूरी आग पर काबू पा लिया जाए। ऐसे में सज्जनगढ़ बयलॉजिकल पार्क में पर्यटकों की एंट्री भी बंद कर दी गई हैं।

sajjangarh fire

कलेक्टर नमित मेहता ने बताया की अब हालात नियंत्रण में हैं, एक दिन पूर्व जिस रिहायशी इलाके में घरों को खाली करवाया गया था वहां अब हालात सामान्य हैं। साथ ही सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के आस पास भी आग पर काफ़ी हद तक काबू पर लिया गया हैं, अब सिर्फ पहाड़ का एक हिस्सा हैं जहां आग लगी हुई हैं जो काफ़ी ऊंचाई पर हैं और वहां पहुँचना मुश्किल हैं। वहीं प्रशासनिक रेस्क्यू टीमें पिछले 72 घंटों से लगातार प्रयासरत हैं जो कि काबिले तारीफ हैं, साथ ही वहां अब विभाग की टीमें भी लगातार लगी हुई हैं, सभी फायर टेंडरस लगातार सेवा से रहें हैं और जल्द ही आग पर पूरी तरह काबू पर लिया जाएगा।

sajjangarh fire


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal