कुंभलगढ़ में सांसद महिमा कुमारी के विरोध में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन
पुतला दहन कर माफी की मांग
राजसमंद 9 जुलाई 2025। ज़िले के कुंभलगढ़ में सांसद महिमा कुमारी के एक बयान को लेकर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखा गया। केलवाड़ा बस स्टैंड पर कार्यकर्ताओं ने महिमा कुमारी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।
बताया जा रहा है कि कुंभलगढ़ दुर्ग में ताजिया विवाद पर दिए गए सांसद महिमा कुमारी के बयान से हिंदू संगठनों के नेता और कार्यकर्ता नाराज हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सांसद का बयान हिंदू समाज की आस्था को ठेस पहुंचाने वाला है और उन्हें इस पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
हिंदू संगठनों के नेता आशीष मेवाड़ा ने कहा कि कुंभलगढ़ दुर्ग एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर है, जो हिंदू गौरव का प्रतीक रहा है। ऐसे स्थान पर ताजिया ले जाने को लेकर बयान देना समाज की भावनाओं से खिलवाड़ है। सांसद को अपने बयान पर सफाई देनी चाहिए और हिंदू समाज से माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो विरोध और तेज किया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे और माहौल में तनाव भी देखा गया। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ, लेकिन मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर विवाद गहराता जा रहा है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
