उदयपुर 7 फ़रवरी 2025। पाकिस्तान से हिंगलाज माता की ज्योत् उदयपुर पहुंच गई। ज्योत लेने गये महंत विरमनाथ महाराज, साध्वी राजू बा, नरेंद्र देलवाडिया, संगीता कंवर चौहान के उदयपुर पहुंचने पर भक्तो की और से स्वागत किया गया।
बजरंग सेना मेवाड़ प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि महंत विरमनाथ जी महाराज, साध्वी राजू बा, देवीपूजक समाज के महामंत्री नरेंद्र देलवाडिया, सेविका संगीता कंवर चौहान के सानिध्य में आज उदयपुर में हिंगलाज माता की ज्योत आई,जिसका पाकिस्तान से भारत के वाघा बॉर्डर से ही स्वागत होना प्रारंभ हुआ।
जोधपुर से लेकर श्रीनाथजी नाथद्वारा एवं उदयपुर पहुंचने पर व्यापारी एसोसिएशन के वीरेंद्र सिंह यदुवंशी, रीना यदुवंशी द्वारा प्रथम स्वागत मार्ग में, प्रताप नगर स्थित प्रताप नगर विकास समिति, आईटीआई समिति परिवार, ठोकर चौराया, सेवाआश्रम से होते हुए स्वागत होते हुए यात्रा उदयपुर बस स्टैंड पहुंची, जहां पर पहले से ही सैकड़ो की संख्या में भक्त लोगों ने जोरदार जयकारा कर जोत का स्वागत किया।
स्वागत के पश्चात यात्रा हिंगलाज माता की ज्योत के साथ उदयपुर बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन, पटेल सर्कल, पारस चौराहा, जोगणिया माता मंदिर, सेक्टर 11, रोडवेज डिपो, सेक्टर 13, सेक्टर 14 का रोशन जी की बाड़ी होते हुए बाईपास मेलडी माता मंदिर पहुंची, जहां पर पहुंचकर माताजी की ज्योत पधराई गई, इसके पश्चात वहां धर्म सभा में महंत विरामनाथ महाराज ,साध्वी राजू बा ने गुजरात एवं आसपास के आए हुए संतो महंतों का माला पहना कर स्वागत अभिनंदन किया गया।
आज के आयोजन में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे सर्व देवी पूजा गुजराती समाज सेवा समिति के जग्गू भाई, नटवर भाई, कैलाश देलवाडिया, नरेंद्र देलवाडिया, भोला भाई, बाबू पंनारिया, मुकेश भाई बडौदा ,भीम सिंह मनोदीया, हरीश श्रीमाली, दिलीप भाई कोरिया, मानसिंह चौहान, प्रवीण, विनोद धर्म, राहुल देलवाडिया आदि थे
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal