Dungarpur- 16 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित


Dungarpur- 16 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित

डूंगरपुर ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
Dungarpur

News-शीतलहर एवं ठंड के कारण आंगनवाड़ी केन्द्रों, मां-बांडी केन्द्रों सहित समस्त स्कूलो में अवकाश घोषित

डूंगरपुर, 14 जनवरी। जिला कलेक्टर द्वारा निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के अनुसार राज्य में शीतलहर के मद्देनजर समय परिवर्तन अवकाश के लिए अधिकृत किये जाने से डूंगरपुर जिले में शीतलहर एवं बढती हुई ठंड के प्रकोप के दृष्टिगत रखते हुए जिले में समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों मां-बांडी केन्द्रों सहित समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 01 से 08 में अध्यनरत छात्र-छात्राओं का 15 जनवरी से 16 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए लागू रहेगा। विद्यालय स्टॉफ यथावत पूर्ण कालीन समयानुसार कार्य करता रहेगा।

जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के संस्था प्रधानों को निर्देशित किया गया है कि उक्त आदेश की पालना किया जाना सुनिश्चित करे। यदि कोई संस्थाप्रधान उक्त अवधि के दौरान कक्षा 1 से 8 तक के कक्षाओं का संचालन करता पाया जाता है तो उसके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के विभिन्न प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।

News-आयुर्वेद विभाग के निःशुल्क शिविर में हुए निःशुल्क 71 ऑपरेशन

डूंगरपुर, 14 जनवरी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं जिला आयुर्वेद विभाग, डूंगरपुर के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन 4 जनवरी से 13 जनवरी तक ग्राम पंचायत भवन दोवड़ा में किया गया। जिला आयुर्वेद विभाग, डूंगरपुर के उप निदेशक डॉ. मनोहर सिंह राव ने बताया कि शिविर में अर्श (पाइल्स), भगदर (फिस्टुला) एवं परिकर्तिका (फिशर) आदि गुदा रोगों का क्षारसूत्र विधि से निःशुल्क 71 ऑपरेशन किए गए। इसके साथ ही 3 हजार 948 रोगियों का निःशुल्क उपचार किया गया। इस अवसर पर डॉ. सतानंद सिंह, डॉ. पीयूष बुनकर, डॉ. जयन्त यादव, डॉ. कंचन मीणा, डॉ. खुशबु मीणा, डॉ. प्रवीण हडात, कम्पाउंडर रामलाल भगोरा, दिनेश डेण्डोर, भाईचंद, नर्स राजू मीणा, विमला कुमारी, परिचारक सुखलाल, कन्हैयालाल, दिनेश सहित चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। शिविर समापन का संचालन डॉ. जितेन्द्र रोत ने किया एवं आभार शिविर प्रभारी डॉ. याग्नेश मीणा ने किया।

News-रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई कार्यक्रम में आंशिक संशोधन

डूंगरपुर, 14 जनवरी। जिले की विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जिला कलक्टर द्वारा की जाने वाली रात्रि चौपालों का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने रात्रि चौपालों का कार्यक्रम में आंशिक संशोधन कर ग्राम पंचायत मुख्यालय सिलोही पंचायत समिति गलियाकोट में 16 जनवरी को प्रस्तावित की गई थी जिसे निरस्त की जाकर 15 जनवरी को ग्राम पंचायत बरोठी पंचायत समिति बिछीवाड़ा में रात्रि चौपाल प्रस्तावित की गई है। विभागीय अधिकारी प्रतिनिधि विभागीय प्रगति रिपोर्ट सहित निर्धारित तिथि को नियत स्थान पर सायं 6 बजे उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।

News-सबको बीमा 2047‘‘ लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिला स्तरीय समिति की कार्यवाही शुरु

डूंगरपुर, 14 जनवरी।‘‘सबको बीमा 2047‘‘ के लक्ष्य को साकार करने के लिए मंगलवार को जिला स्तरीय बीमा समिति की बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।

जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत ऐसा बीमा प्लान तैयार किया जाए जिससे आमजन को फायदा पहुंच सके। इसके तहत न केवल ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में भी बीमा के प्रति जागरूकता बढे, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों को प्राथमिकता मिले, जिससे डूंगरपुर जिले के सम्पूर्ण क्षेत्र को कवर किया जा सके। जिला कलक्टर ने इसके लिए बीमा कंपनी प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि वे महाविद्यालयों में बैठको का आयोजन करे एवं सभी राशन डिलर्स  के साथ बैठक कर बीमा योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी तथा व्यापक प्रचार प्रसार करे।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, डूंगरपुर के सहायक निदेशक एवं गठित जिला स्तरीय कमेटी के सदस्य सचिव नाथूलाल यादव ने बताया कि इस अभियान का लक्ष्य बहुत ही महत्वपूर्ण है। जैसा की सामाजिक जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को किसी ने किसी रूप से बीमा योजना के सुरक्षा कवच से सुरक्षित होना आवश्यक है, जिससे स्वयं को एवं परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्राप्त हो सके।

उक्त बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेश धाकड, कोषाधिकारी जयसिंह डामोर, अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विपिन मीणा, उपपरियोजना निदेशक सोहनलाल मीणा, कृषि विस्तार, मनोज रोत एवं दिव्यवर्धन सिंह राजावत, श्रम विभाग, डूंगरपुर, विजय जोशी, शाखा प्रभारी, बजाज एलायंस लाईफ इश्योरंस कंपनी लिमिटेड, डूंगरपुर, धर्मेन्द्र भट्ट, युनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, डूंगरपुर मौजुद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal