उदयपुर 18 नवंबर 2021 । गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में स्वयंसेवकों (होमगार्ड्स) का नामांकन 19 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक पुलिस लाईन ग्राउण्ड पर किया जायेगा।
गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के कंपनी कमाण्डर रामसिंह मेडतिया ने बताया कि यह प्रक्रिया गृहरक्षा मुख्यालय द्वारा नामांकित बोर्ड सदस्यों की देख-रेख में सम्पन्न होगी, जिसमें केन्द्र के समादेष्टा, गृह रक्षा महानिदेशक के प्रतिनिधि और जिला पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया की 18 दिन चलने वाली इस प्रक्रिया में इस केन्द्र के 314 रिक्त पदो के विरूद्ध 24 हजार 381 अभ्यर्थी भाग लेंगे। इस प्रक्रिया में उदयपुर नगर निगम के निवासरत अभ्यर्थी ही भाग ले सकेंगे।
इसकी सूचना प्रत्येक अभ्यर्थी को मोबाईल पर एसएमएस एवं ई-मेल द्वारा सूचना प्रेषित की जायेगी तथा प्राप्त लिंक के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड किये जा सकेंगे। अभ्यर्थी को निर्धारित समय, दिनांक एवं स्थान पर आवश्यक मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा। नामांकन प्रक्रिया स्थल पर कोरोना प्रोटोकॉल सुनिश्चित की जाएगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal