वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर मानव श्रृंखला


वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर मानव श्रृंखला

डूंगरपुर में स्काउट-गाइड प्रशिक्षुओं ने एकजुटता का संदेश दिया
 
Press Note: 08 Dungarpur, Tuesday, September 23, 2025 Additional Chief Secretary of the Water Resources Department held a review meeting via video conference regarding preparations for the Employment Festival. Photo attached - Dungarpur, September 23. Additional Chief Secretary of the Water Resources Department (Officer in Charge), Mr. Abhay Kumar Singh, held a meeting with all Divisional Commissioners and District Collectors via video conference on Tuesday. In the meeting, he reviewed the preparations for the Honorable Prime Minister's proposed visit to Banswara on September 25th and provided necessary guidelines for the upcoming Employment Festival. He inquired about the district-wise preparations for the Employment Festival, the inauguration and foundation stone laying ceremonies to be held in the district, and provided necessary guidelines for a successful event. He inquired from each District Collector about the venue for the Employment Festival, the list of selected candidates, appointment letters to be given to them, seating arrangements, internet connectivity, foundation stone laying and inauguration ceremonies to be held in the district, and other events to be held on the day of the Employment Festival. He provided necessary guidelines. He said that for a successful event, preparations should be completed quickly through mutual coordination.  Udaipur Divisional Commissioner Mrs. Pragya Kewalramani and District Collector Ankit Kumar Singh were present via video conference from the DoIT room in the Dungarpur District Collectorate premises.  During the video conference, when the Additional Chief Secretary inquired about the preparations in the district, Dungarpur District Collector Mr. Ankit Kumar Singh informed that all preparations for the district-level Rozgar Utsav program have been completed and the district-level program will be held in the auditorium hall at the district headquarters. Preparations for this have been completed. He also provided detailed information about the foundation stone laying and inauguration ceremonies to be held in the district.  Additional District Collector Dinesh Chandra Dhakad, Chief Executive Officer Hanuman Singh Rathore, and related departmental officials were present. ----0000---- Dungarpur, Tuesday, September 23, 2025 District-level felicitation ceremony organized on September 23, the 10th National Ayurveda Day. Photo attached - Dungarpur, September 23. Tenth National Ayurveda Day on 23rd September: District level felicitation ceremony organized by Ayurveda Department, District Dungarpur, in the Yoga and Naturopathy Research Centre Yoga Hall, celebrated the Tenth National Ayurveda Day on 23rd September 2025 in the presence of departmental officers/employees. Chief guest of Dhanvantari Day ceremony, state level Dhanvantari Award winner and retired senior Ayurveda Medical Officer, District Hospital Dungarpur, Dr Navneet Prasad Pandya, retired Additional Director, Ayurveda Department Division, Udaipur, Dr Pradeep Kumar Upadhyay, Deputy Director, Ayurveda Department, Dungarpur, Dr Badri Narayan Meena and Assistant Director, Dr Yashwant Kumar Parmar inaugurated the program by lighting the lamp and worshipping Dhanvantari. Guests were welcomed by applying tilak and covering them with uparna. Dr. Abhay Singh Maliwad, Ayurvedic Medical Officer and Divisional Coordinator, PRS Ayurveda Department, Dungarpur, read the Prime Minister's message at the event organized on the 10th National Ayurveda Day, which read,

1. राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर मानव श्रृंखला बनाकर दिया एकता का संदेश

 डूंगरपुर, 04 नवम्बर । राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्काउट गाइड डूंगरपुर द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण कर का संदेश दिया।

सीओ स्काउट भाविक सुथार ने बतायाकी राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय डूंगरपुर द्वारा फ्लॉक लीडर, गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स का आयोजन जिला मुख्यालय डूंगरपुर पर किया जा रहा है जिसमें मंगलवार को शिविर में प्रशिक्षण ले रहें अध्यापिकाओं ने वंदे मातरम मानव श्रृंखला बनाकर एकता का संदेश देते हुए इस अभियान में हिस्सा लिया ।

इस शिविर के संचालन हेतु राज्य मुख्यालय जयपुर से ब्रिज रानी माथुर लीडर ट्रेनर एवं उमा वर्मा सहायक लीडर ट्रेनर संभागियों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं।

जिसमें सात दिवसीय प्रशिक्षण के पश्चात अध्यापिका अपने विद्यालय में जाकर स्काउट गाइड गतिविधियों का संचालन करेंगे। संचालक दल में सी ओ स्काउट भाविक सुथार, सुशीला डामोर, प्रियंका कटारा, ख्याति जैन, राधिका, मीरा डामोर, मेनका डामोर अंश देसाई, अरमान, अरविंद मीणा एवं अक्षिता कंवर उपस्थित रहें ।

2.मंगलवार दिनांक 04 नवम्बर 2025 राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर होंगे विविध आयोजन जिला कलेक्टर सिंह ने ली बैठक, प्रभारी अधिकारी नियुक्त

डूंगरपुर, 04 नवम्बर । राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य में देशभक्ति, स्वदेशी एवं राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करने हेतु जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इससंदर्भ में जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने मंगलवार को अधिकारियों की बैठक ली तथा 7 नवंबर से 15 नवंबर तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कार्यक्रम के सफल एवं सुचारु आयोजन हेतु प्रभारी एवं सहायक प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।

जिले में जिला स्तर, ब्लॉक स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर 09 नवम्बर 2025 को आयोजित कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए हनुमान सिंह राठौड मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डूंगरपुर को नोडल अधिकारी एवं रणछोड डामोर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर एवं जितेन्द्र माली जिला पर्यटन अधिकारी डूंगरपुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उक्त आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रमों में जिला नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों के सहयोग के लिए 03 नवम्बर 2025 को आयोजित बैठक में लिये गये निर्णयानुसार निम्नानुसार गतिविधियों के प्रभारी नियुक्त किये जाते है- प्रभात फेरी, रन अथवा बाइक रैली के माध्यम से वंदे मातरम् का प्रचार-प्रसार (लक्ष्मण मैदान से शहीद स्मारक) के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, शहीद स्मारक पर श्रद्वाजलि एवं पुष्पाजंलि कार्यक्रम ( रन अथवा बाइक रैली के समापन पर) के लिए आयुक्त नगर परिषद, चित्रकला, निंबंध लेखन, रंगोली आदि प्रतियोगिता के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान एवं रक्तदान शिविर के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अधीक्षक हरिदेव जोशी सामान्य चिकित्सालय, स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिजनों का सम्मान के लिए उपखंण्ड अधिकारी, सांस्कृतिक संध्या शाम को वंदे मातरम् थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम (राजमाता विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम डूंगरपुर) के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक, प्रारम्भिक, आयुक्त नगर परिषद, एलईडी स्क्रीन होर्डिग्स एवं विज्ञापन स्थलों पर वंदे मातरम् का प्रदर्शन के लिए जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, वंदे मातरम हैशटैग के साथ सोशल मीडिया अभियान के लिए जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, ब्लॉक एवं पंचायत स्तरीय कार्यक्रम के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को नियुक्त किया गया है।

समस्त प्रभारी 09 नवम्बर 2025 को आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे साथ ही कार्यक्रम के नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी संबंधित प्रभारियांेे से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रमों का सफल आयोजन सुनिश्चित करे। जिला स्तरीय कार्यक्रमों के समापन उपरांत 10 नवम्बर 2025 से 15 नवम्बर 2025 तक वंदे मातरम् कार्यक्रम एवं स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम सुनिश्चित करावंे।

वंदे मातरम् कार्यक्रम एवं स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम 10 नवम्बर के लिए समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण जिला डंूगरपुर (पंचायती राज एवं नगरीय निकायों को छोडकर), वंदे मातरम् कार्यक्रम एवं स्वदेशी सकंल्प कार्यक्रम 11 नवम्बर के लिए नगर परिषद डूंगरपुर एवं नगर पालिका सागवाडा, वंदे मातरम् कार्यक्रम एवं स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम 13 नवम्बर (समस्त स्कूलों सबंद्ध छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों मंे के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी -शिक्षा विभाग, उपायुक्त जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग -टीएडी विभाग, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग - सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, वंदे मातरम् कार्यक्रम एवं स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम 14 नवम्बर (उच्च शिक्षण संस्थानों में वंदे मातरम् एवं स्वदेशी संकल्प) के लिए प्राचार्य भोगीलाल पण्ड्या राजकीय महाविद्यालय, वंदे मातरम् कार्यक्रम एवं स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम 15 नवम्बर सभी अस्पताल एवं पुलिस थाना के लिए जिला पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, 07 नवम्बर से 26 नवम्बर 2025 तक सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में वंदे मातरम् का सामूहिक वाचन के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर एवं प्राचार्य श्री भोगीलाल पण्ड्या राजकीय महाविद्यालय के लिए नियुक्त किया गया है।

यह जानकारी जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया की समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण कार्यक्रमांे का सफल आयोजन सुनिश्चित करते हुए आयोजित कार्यक्रम उपरांत उसके फोटोग्राफ (उच्च गुणवत्ता) में जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी डूंगरपुर को आवश्यक रूप से उपलब्ध करावे।

यह आयोजित होगे कार्यक्रम आयोजित कार्यक्रम के तहत 07 नवम्बर 2025 जयपुर में राज्य स्तरीय एवं 9 जिला मुख्यालयों (अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा, जोधपुर, सीकर, भीलवाडा, अलवर) में जिला स्तरीय कार्यक्रम, 08-09 नवम्बर 2025 -31 जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रम, 10 नवम्बर 2025 को सभी सरकारी कार्यालयों में वंदे मातरम150 कार्यक्रम एवं स्वदेशी संकल्प का आयोजन (नगर निकायों एवं पंचायती राज संस्थाओं को छोडते हुए), 11 नवम्बर 2025 को सभी नगरीय निकाय के कार्यालयों में वंदे मातरम150 कार्यक्रम एवं स्वदेशी संकल्प का आयोजन, 12 नवम्बर को सभी पंचायती राज संस्थानों में वंदे मातरम150 कार्यक्रम एवं स्वदेशी संकल्प, 13 नवम्बर को सभी स्कूलों, सम्बद्ध छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में वंदे मातरम150 कार्यक्रम एवं स्वदेशी संकल्प, 14 नवम्बर को सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में वंदे मातरम150 कार्यक्रम एवं स्वदेशी संकल्प, 15 नवम्बर को सभी अस्पताल एवं पुलिस थानों में वंदे मातरम150 कार्यक्रम एवं स्वदेशी संकल्प, 07 नवम्बर से 26 नवम्बर (संविधान दिवस) तक सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में वंदे मातरम का सामूहिक वाचन सम्पूर्ण कार्यक्रम का नोडल विभाग रहेगा।

इससे पूर्व मुख्य सचिव श्री सुधांशु पंत ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दिशा निर्देश प्रदान किये।

3.एसआईआर घर-घर सर्वे कार्य प्रारंभ, जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

डूंगरपुर, 04 नवम्बर । विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के अंतर्गत 4 नवंबर मंगलवार से घर-घर सर्वे का कार्य प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने फील्ड निरीक्षण कर दो बूथ में पहुंच कर घर-घर सर्वे का औचक निरीक्षण किया तथा बूथ लेवल अधिकारियों से किए जा रहें कार्य की जानकारी ली।

उन्होंने मतदाताओं से भी गणना प्रपत्र वितरण होने, गणना प्रपत्र के भरने तथा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की।

इस दौरान सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उज्जवल जैन भी मौजूद रहें।

उन्होंने बताया कि मंगलवार से गणना प्रपत्र का वितरण प्रारम्भ होने से विधानसभा क्षेत्र डूंगरपुर के भाग संख्या 194 महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय एवं 195 वाल्मीकि समुदाय भवन प्रगति नगर बूथ का जिला निर्वाचन अधिकारी ने फील्ड विजिट कर बूथ स्तरीय अधिकारियों देवीलाल खांट एवं कुमार पंडया से जानकारी ली। उन्होंने निरीक्षण के दौरान प्रोजेनी मैपिंग, गणना प्रपत्र वितरण एवं एसआईआर से संबंधित कार्यों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए।

इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से भी गणना प्रपत्र वितरण होने, भरे जाने तथा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की।

इसी कार्यक्रम के अंतर्गत उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त कलक्टर दिनेश चंद्र धाकड़ ने विधानसभा क्षेत्र डूंगरपुर के भाग संख्या 190 एवं 191 नवाडेरा के बूथ स्तरीय अधिकारियों का फील्ड निरीक्षण कर प्रोजेनी मैपिंग , गणना प्रपत्र वितरण एवं एसआईआर से संबंधित कार्यों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए ।

इस दौरान बूथ लेवल अधिकारी एवं निर्वाचन से संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags