उदयपुर से मैसूर तक हमसफ़र एक्सप्रेस 19 फरवरी से


उदयपुर से मैसूर तक हमसफ़र एक्सप्रेस 19 फरवरी से

उदयपुर से मैसूर के लिए बहुप्रतीक्षित प्रस्तावित ट्रैन हमसफर एक्सप्रेस आगामी 19 फरवरी से चलाने का कार्यक्रम तय कर दिया है। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी। मैसूर से यह ट्रेन 22 फरवरी को उदयपुर के लिए चलेगी। उदयपुर सिटी से हमसफर एक्सप्रेस 19 फरवरी से प्रत्येक सोमवार को रात 9 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन 43 घंटे में बुधवार शाम को 14.25 बजे मैसूर पहुंचेगी। मैसूर से 22 फरवरी गुरुवार को सुबह 10 बजे चलेगी। शनिवार को तड़के 4.55 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।

 
उदयपुर से मैसूर तक हमसफ़र एक्सप्रेस 19 फरवरी से

उदयपुर से मैसूर के लिए बहुप्रतीक्षित प्रस्तावित ट्रैन हमसफर एक्सप्रेस आगामी 19 फरवरी से चलाने का कार्यक्रम तय कर दिया है। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी। मैसूर से यह ट्रेन 22 फरवरी को उदयपुर के लिए चलेगी।

रेलवे बोर्ड से प्राप्त सूचना के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे इस ट्रेन का संचालन कर रहा है। इस जोन की यह दूसरी ट्रेन है। पहली हमसफर एक्सप्रेस पिछले दिनों गंगापुर सिटी से तिरूचिरापल्ली तक चलाई गई थी। उदयपुर से मैसूर के लिए चलने वाली यह दूसरी ट्रेन है। 18 डिब्बों वाली इस ट्रेन के सभी डिब्बे वातानुकूलित हैं। जिनमे 16 कोच एसी थर्ड के हैं और आगे-पीछे के दो डिब्बे पावर कार हैं जिससे ट्रेन में लगे एसी चलेंगे।

टाइम टेबल

उदयपुर सिटी से हमसफर एक्सप्रेस 19 फरवरी से प्रत्येक सोमवार को रात 9 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन 43 घंटे में बुधवार शाम को 14.25 बजे मैसूर पहुंचेगी। मैसूर से 22 फरवरी गुरुवार को सुबह 10 बजे चलेगी। शनिवार को तड़के 4.55 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।

उदयपुर आैर मैसूर टूरिस्ट सिटी होने से दाेनाें तरफ के पर्यटकों के बीच यह ट्रेन सेतु साबित होगी। पुणे व बैंगलूरू में उदयपुर के कई छात्र छात्राएं व आईटी कंपनियों में मेवाड़ के युवक-युवतियां कार्यरत हैं, जिनके आने-जाने के लिए यह ट्रेन फायदेमंद साबित होगी।

Source: Media Reports

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags