उदयपुर के गर्ल्स हॉस्टल में 143 बच्चों की स्क्रीनिंग, 17 बच्चों को ILI के लक्षण


उदयपुर के गर्ल्स हॉस्टल में 143 बच्चों की स्क्रीनिंग, 17 बच्चों को ILI के लक्षण

टीएडी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया एवंम जिला कलेक्टर ताराचंद मीना ने आवासीय विद्यालय का किया दौरा

 
GIRLS HOSTEL

"सभी आवासीय विद्यालयों में बच्चो की स्क्रीनिंग करवाई जा रही है-CMHO डॉ दिनेश खराड़ी"

उदयपुर शहर से नज़दीक जनजाति विभाग द्वारा संचालित मॉडल पब्लिक रेसिडेंशियल स्कूल ढीकली में बीमार बच्चो की सूचना की वस्तुस्थिति जानने आज टीएडी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया एवंम जिला कलेक्टर ताराचंद मीना ने आवासीय विद्यालय का दौरा किया।
 

दौरे के दौरान अति. आयुक्त टीऐडी शम्भूदयाल मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराडी,डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ अक्षय व्यास, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी बड़गांव डॉ अरुण चौधरी मौजूद रहे।

CMHO


निरीक्षण उपरान्त मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने बताया कि मेडिकल टीम द्वारा आज विद्यालय में उपस्थित सभी 143 बच्चो की स्क्रीनिंग की गई है जिसमे 17 बच्चो को आईएलआई के लक्षण मिले है। जिनका मेडिकल टीम द्वारा कोविड जांच हेतु मोके पर ही सैंपल लिया गया है,  एवंम दवाइया उपलब्ध कराई गई है। सभी 17 बच्चो को रिपोर्ट आने तक छात्रावास में अलग से आइसोलेट कर दिया गया है।
 

सीएमएच्ओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि एहतिहायत के तौर पर सभी आवासीय विद्यालयों में बच्चो की स्क्रीनिंग करवाई जा रही है। 

आपको बता दे कि शहर से सटे ढ़ीकली गांव में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर संचालित मॉडल पब्लिक रेजीडेन्शियल आवासीय स्कूल में 197 बालिकाएं पढ़ती है। 3 दिनो में एक-एक कर सभी की तबीयत बिगड़ी। अधिकतक बच्चियों को जुकाम-खांसी और बुखार की परेशानी हो रही थी। इसी बीच स्कूल की प्रिंसिपल डिंपल गोगरा भी कोविड पॉजिटिव आ गई।

इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने मामले को गंभीरता को देखते हुए चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी को 13 जनवरी को इसकी सूचना दी। इसके बाद आज टीएडी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया एवंम जिला कलेक्टर ताराचंद मीना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराडी आवासीय विद्यालय का दौरा किया। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal