उदयपुर 8 जनवरी 2025। उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पहाड़ काट कर अवैध निर्माण कर रहे निर्माण को किया सीज कर दिया।
दअरसल UDA आयुक्त राहुल जैन के निर्देशन में UDA तहसीदार डॉक्टर अभिनव शर्मा के साथ टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व गांव नेला की आराजी संख्या 1671 ओर 1457 पर अवैध निर्माण को लेकर UDA अधिकारियों ने पाबंद किया लेकिन अवैध निर्माणकर्ता लगातार निर्माण कर रहा था जिसको लेकर मंगलवार को टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को सीज कर दिया।
UDA तहसीदार डॉक्टर अभिनव शर्मा ने बताया कि अवैध पहाड़ कटिंग और अवैध निर्माण को लेकर UDA की टीम लगातार करवाई करते रहेंगे । उक्त कार्रवाई के दौरान भरत हथाया, अभय सिंह, विजय नायक, अभिमन्यु सिंह, हितेंद्र तंवर के साथ होम गार्ड के जवान मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal