वित्त समिति की बैठक में निगम की आय बढ़ाने को लेकर हुई चर्चा


वित्त समिति की बैठक में निगम की आय बढ़ाने को लेकर हुई चर्चा

नगरीय विकास कर, चुंगी पुर्नभरण सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

 
Nagar NIgam Udaipur

उदयपुर,11. नवंबर 24 - नगर निगम वित्त समिति की महत्वपूर्ण बैठक समिति अध्यक्षा रुचिका चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई इस दौरान नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टांक, उप महापौर पारस सिंघवी भी उपस्थित रहे।
वित्त समिति अध्यक्षा रुचिका चौधरी ने बताया कि समिति की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को नगर निगम कार्यालय में आयोजित की गई।

बैठक में निगम की आय को बढ़ाने के साथ-साथ निगम का लेखा जोखा व्यवस्थित करने पर गहन विचार विमर्श किया गया। समिति अध्यक्षा ने सर्वप्रथम उपस्थित सदस्यों एवं अधिकारियों के समक्ष पिछले 5 वर्षों में अभी तक प्राप्त हुई आय एवं खर्चे पर मंत्रणा की। कई विभागों से तय मानक अनुसार आय प्राप्त नहीं होने पर उक्त विभागों से संपर्क कर कारण स्पष्ट कर आय बढ़ाने के निर्देश दिए। 

आय बढ़ाने को लेकर हुई चर्चा

 नगर निगम वित्त समिति की बैठक में निगम की आय बढ़ाने को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया। समिति अध्यक्ष रुचिका चौधरी ने बैठक में सभी को अवगत कराया कि निगम द्वारा उदयपुर शहर में निगम के भूखंड नीलामी, भू उपयोग परिवर्तन के साथ के सभी व्यवसायिक एवं आवासीय कंपलेक्स में फायर एनओसी, आवासीय परिसर में व्यवसायिक गतिविधियां संचालित वाले संस्थान पर कार्यवाहीं, शहर कोट क्षेत्र में केबल को भूमिगत करवाकर आय बढ़ाने पर चर्चा की गई।

तय किए बजट अनुरूप हो राशि खर्च

नगर निगम वित्त समिति की बैठक में समिति अध्यक्षा रुचिका चौधरी सहित उपस्थित सदस्यों ने निर्णय लिया कि निगम में होने वाले सभी खर्चों को तय किए गए मद के अनुसार ही खर्च करने का प्रावधान को लागू किया जाए क्योंकि कई बार तय किए गए मद में राशि खर्च नहीं कर के अन्य मद में राशि खर्च करने से समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
चुंगी पुर्नभरण पर हुई चर्चा 

नगर निगम वित्त समिति की बैठक में चुंगी पुर्नभरण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। समिति अध्यक्ष रुचिका चौधरी ने महापौर गोविंद सिंह टांक एवं उप महापौर पारस सिंघवी को अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2022- 23 में 19.54 करोड़ एवं वर्ष 2023-24 में 9.48 करोड़ व चालू वित्तीय वर्ष में 5.25 करोड रुपए चुंगी पुर्नभरण में राज्य सरकार से काम प्राप्त हुए हैं। इस तरह अभी तक कुल 34.27 करोड रुपए राज्य सरकार से प्राप्त होने शेष है।  इसको लेकर महापौर एवं आयुक्त द्वारा पत्र व्यवहार भी किया गया लेकिन अभी तक कोई भी सकारात्मक जवाब नहीं मिला है।

जिस पर उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एक बार पुनः राज्य सरकार को पत्र प्रेषित कर राशि जारी करने की मांग की जाएगी और इस हेतु मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी स्तिथि से अवगत करवाया जाएगा।
इस वर्ष अभी तक 26.13 करोड़ हुए आय अर्जित।

नगर निगम वित्त समिति की बैठक में समिति अध्यक्ष रुचिका चौधरी ने सभी को अवगत कराया कि पिछले 5 वर्षों में वर्ष 2019-20 में 34.12 करोड वर्ष 20-21 में 26.17 करोड़, वर्ष 21-22 में 46.11 करोड, वर्ष  22-23 में 51.11 करोड़ एवं वर्ष 23-24 48.74 करोड रुपए की आय स्वयं के स्त्रोत से हुई है। तथा इस वित्तीय वर्ष में अभी तक कुल 26.13 करोड़ की आय अर्जित हो चुकी है।

बैठक में नगर निगम वित्त समिति सदस्य कमलेश मेहता, करनमल जारोली, अली असगर, अभियंता मुकेश पुजारी लेखाधिकारी दिलीप सिंह चौहान अधिशासी अभियंता शशि बाला सिंह, रितेश पाटीदार , उप नगर  नियोजक सिराजुद्दीन, पवन कोठारी आदि उपस्थित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal